Modi-Biden Bilateral Meeting: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) आज शाम 6 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर उनका स्वागत केंद्रीय मंत्री वीके सिंह करेंगे. इसके बाद आज ही बाइडेन, पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे.
Trending Photos
PM Modi Bilateral Meetings: 18वें G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में शामिल होने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत आ रहे हैं. भारतीय समय के मुताबिक, रात 2 बजकर 15 मिनट पर उनके विमान एयरफोर्स वन ने वॉशिंगटन से दिल्ली के लिए उड़ान भरी. बाइडेन का विमान शाम करीब 6 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली में लैंड करेगा. जहां केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह उनका स्वागत करेंगे. इसेक बाद शाम 8 बजे बाइडेन-मोदी की मुलाकात होगी. बाइडेन से मुलाकात से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर बड़ा अपडेट दिया है. पीएम मोदी ने बताया कि आज शाम वो किससे-किससे द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने दिया बड़ा अपडेट
पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि आज शाम, मैं अपने आवास पर तीन द्विपक्षीय बैठकों का इंतजार कर रहा हूं. मैं मॉरीशस के पीएम, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और जो बाइडेन से मुलाकात करूंगा. बैठकों से इन देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने और विकासात्मक सहयोग को और मजबूत करने का मौका मिलेगा.
This evening, I look forward to three bilateral meetings at my residence.
I will be meeting Mauritius PM @KumarJugnauth, Bangladesh PM Sheikh Hasina and @POTUS @JoeBiden.
The meetings will give an opportunity to review India's bilateral ties with these nations and further…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 8, 2023
बाइडेन का पहला भारत दौरा
बता दें कि राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का यह पहला भारत दौरा होगा. आज भारत-अमेरिका की दोस्ती का एक नया अध्याय शुरू होगा. बाइडेन को दिल्ली के ITC Maurya में ठहराने का इंतजाम किया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए दिल्ली में सुरक्षा के बेहद सख्त इंतजाम किए गए हैं.
मित्र देशों के साथ दोस्ती की नई इबारत
गौरतलब है कि भारत के लिए G-20 सम्मेलन, मित्र देशों के साथ दोस्ती की एक नई इबारत लिखने का भी एक मौका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन 3 दिनों में 15 देशों के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. जी20 शिखर सम्मेलन का काउंटडाउन चल रहा है. विदेशी नेता भारत आ रहे हैं. कई देशों के नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं. आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक समेत कई नेता भारत आने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमाम नेताओं का स्वागत करेंगे, उनसे मिलेंगे और इन 3 दिनों में 15 द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.
पीएम मोदी किन-किन से करेंगे मुलाकात?
जानकारी के मुताबिक, 8 सितंबर मॉरीशस, बांग्लादेश और अमेरिका के राष्ट्राध्यक्षों के साथ पीएम मोदी की मुलाकात करेंगे. 9 सितंबर को यूके, जापान, जर्मनी और इटली के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय वार्ता होगी. 10 सितंबर को 6 देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय मुलाकात और बातचीत होगी.