Republic Day से पहले National War Memorial पर Galwan के शहीदों के नाम
topStories1hindi832413

Republic Day से पहले National War Memorial पर Galwan के शहीदों के नाम

25 फरवरी 2019 को नेशनल वॉर मेमोरियल का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया था. आजादी के बाद हुए युद्धों और स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान जान देने वाले 26,000 सैनिकों के सम्मान में इंडिया गेट के ठीक सामने नेशनल वॉर मेमोरियल (National War Memorial)  बनाया गया है.

Republic Day से पहले National War Memorial पर Galwan के शहीदों के नाम

नई दिल्‍ली: गलवान (Galwan)  घाटी में हुई हिंसा के सात महीने बाद गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021)  से पहले गलवान में शहीद हुए (Galwan martyrs)  20 जवानों के नाम नेशनल वॉर मेमोरियल (National War Memorial में अंकित कर दिए गए हैं.  ये वॉर मेमोरियल उन शहीद सैनिकों की याद में बनाया गया है, जो  आजादी के बाद हुए युद्धाें में वीरगति को प्राप्‍त हुए. 


लाइव टीवी

Trending news