Greater Noida Society Insurance: ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू में AOA (Apartment of owners association) ने दंगे, चोरी-डकैती से बचने के लिए अनोखी पहल की है.  AOA ने अपनी पूरी सोसाइटी का 210 करोड़ रुपये का इंश्योरेंस यानी बीमा करवाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हर महीने देने होंगे 56 रुपये 


निवासियों का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में ये पहला मौका है जब किसी सोसाइटी का इस तरह का बीमा हुआ है. पूरी सोसाइटी में 815 फ्लैट हैं. लगभग हर फ्लैट वासी को हर महीने 56 रुपये इसके एवज में देने होंगे. 


पूरे 815 फ्लैट का सालाना प्रीमियम लगभग 5 लाख 46 हज़ार रुपये है. बीमा में दंगा,आग, भूकंप, हड़ताल, आतंकवादी गतिविधियों में नुकसान, तूफान जैसी कई घटनाएं कवर हैं. 


निवासी बताते हैं कि सोसाइटी में एक बार एक लिफ्ट खराब हुई तो बिल्डर ने पहले यह देखने की कोशिश की लिफ्ट किसकी वजह से खराब हुई. उसके बाद उस फ्लैट मालिक पर पेनल्टी लगाई गई. फिर उसे ठीक करवाया गया. इस चक्कर में लगभग 15 दिन तक लिफ्ट बंद रही. बीमा हो जाने से ऐसी समस्या नहीं होगी.


Maharashtra: चर्चा होती रही उद्धव और शिंदे की, इसके बीच चुपके से राज ठाकरे कह गए पते की बात


Shiv Sena Leader Sanjay Raut: संजय राउत की आज ईडी के सामने पेशी, उससे पहले शिवसैनिकों से की ये बड़ी अपील