गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
Trending Photos
अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) के डिप्टी सीएम नितिन पटेल (Nitin Patel) कोरोना वायरस से संक्रमित (Corona Positive) हो गए हैं. कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर उन्होंने टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके तुरंत बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता हॉस्पिटल (UNMICRC) में भर्ती कराया गया है.
पटेल पिछले दो दिनों से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं. आज सुबह भी पटेल गृह मंत्री द्वारा ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन के समय उनके साथ खड़े नजर दिखाई दिए. लेकिन शाम होते उनकी रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई. इससे उन तमाम नेताओं के संक्रमित होने की आशंका अब बढ़ गई है, जो पिछले दिनों से उनके संपर्क में थे.
ये भी पढ़ें:- सबसे सस्ते पॉप्युलर प्लान की हुई वापसी, डेली 1GB डेटा-मुफ्त कॉलिंग के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं
गौरतलब है कि गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है, और मौत के आंकड़े में राज्य का नाम फिलहाल टॉप 10 की लिस्ट में 5वें नंबर पर चल रहा है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो यहां 137 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. जबकि हजारों नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. ऐसे में कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन या बेड की कोई परेशानी न हो इसलिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज गांधीनगर में एक ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया.
VIDEO भी देखें-