Gujarat के डिप्टी सीएम Nitin Patel कोरोना संक्रमित, गृह मंत्री Amit Shah संग कार्यक्रम में हुए थे शामिल
Advertisement
trendingNow1889716

Gujarat के डिप्टी सीएम Nitin Patel कोरोना संक्रमित, गृह मंत्री Amit Shah संग कार्यक्रम में हुए थे शामिल

गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

Gujarat के डिप्टी सीएम Nitin Patel कोरोना संक्रमित, गृह मंत्री Amit Shah संग कार्यक्रम में हुए थे शामिल

अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) के डिप्टी सीएम नितिन पटेल (Nitin Patel) कोरोना वायरस से संक्रमित (Corona Positive) हो गए हैं. कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर उन्होंने टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके तुरंत बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता हॉस्पिटल (UNMICRC) में भर्ती कराया गया है.

अमित शाह संग कार्यक्रम में हुए थे शामिल

पटेल पिछले दो दिनों से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं. आज सुबह भी पटेल गृह मंत्री द्वारा ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन के समय उनके साथ खड़े नजर दिखाई दिए. लेकिन शाम होते उनकी रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई. इससे उन तमाम नेताओं के संक्रमित होने की आशंका अब बढ़ गई है, जो पिछले दिनों से उनके संपर्क में थे. 

ये भी पढ़ें:- सबसे सस्ते पॉप्युलर प्लान की हुई वापसी, डेली 1GB डेटा-मुफ्त कॉलिंग के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं

गुजरात 5वां सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य

गौरतलब है कि गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है, और मौत के आंकड़े में राज्य का नाम फिलहाल टॉप 10 की लिस्ट में 5वें नंबर पर चल रहा है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो यहां 137 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. जबकि हजारों नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. ऐसे में कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन या बेड की कोई परेशानी न हो इसलिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज गांधीनगर में एक ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया.

VIDEO भी देखें-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news