Gurugram: पति ने डॉक्टर पत्नी की जासूसी के लिए उसकी कार में लगवा दिया GPRS, केस दर्ज
Advertisement
trendingNow1996522

Gurugram: पति ने डॉक्टर पत्नी की जासूसी के लिए उसकी कार में लगवा दिया GPRS, केस दर्ज

हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि एक पुरुष ने अपनी डॉक्टर पत्नी की जासूसी करने के लिए उसकी गाड़ी में GPRS सिस्टम लगा दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (साभार Pxfuel)

नई दिल्ली: हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में पति पत्नी के बीच मनमुटाव का मामला थाने तक पहुंच गया. महिला (Women) डॉक्टर ने आरोप लगाया कि पति और ससुर ने जासूसी करने के लिए उसकी गाड़ी में GPRS सिस्टम लगा दिया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

  1. पति से अलग रही है महिला डॉक्टर
  2. सीट के नीचे मिला GPRS सिस्टम
  3. पीड़िता ने पति-ससुर पर जताया शक
  4.  

पति से अलग रही है महिला डॉक्टर

पुलिस के मुताबिक महिला डॉक्टर ने 26 सितंबर को थाने में अपनी शिकायत दी. महिला (Women) डॉक्टर ने कहा कि आपसी मतभेद के चलते अपने पति से अलग रह रही है. वह 26 सितंबर को एक मरीज देखने के लिए सेक्टर 69 जा रही थी. उसी दौरान गाड़ी चलाते वक्त वह स्टेयरिंग के नीचे वाली खाली जगह पर अपना मोबाइल रख रही थी. तभी उसका मोबाइल गाड़ी में नीचे गिर गया.

सीट के नीचे मिला GPRS सिस्टम

पीड़िता के मुताबिक उसने गाड़ी रोकी और मोबाइल को उठाने के लिए नीचे झुकी तो वहां काले रंग का एक बॉक्स लगा दिखा. उसने बॉक्स को चेक किया तो उसने उसमें GPS इंस्टॉल पाया. उसने जीपीएस होने की तस्दीक करने के लिए घर लौटकर उस डिवाइस की फोटो खींची और अपने भाई को भेजी. भाई ने बताया कि वह ट्रैकर जीपीएस डिवाइस है. ये जानने के बाद जब उसने डिवाइस खोली तो उसमें सिम लगी मिली.

पीड़िता ने पति-ससुर पर जताया शक

महिला (Women) डॉक्टर ने कहा कि गाड़ी की चाभी उसके अलावा कार साफ करने वाले लड़के के पास भी रहती है. पीड़िता ने शक जताया कि उसके पति और ससुर ने गाड़ी साफ करने वाले लड़के के साथ मिलकर उसकी जासूसी की साजिश रची है. महिला ने आरोप लगाया कि कार में GPS लगाकर उसकी प्राइवेसी का उल्लंघन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Survey में दावा: बड़े पैर वाले पुरुष होते हैं धोखेबाज, Partner से छिपकर चलाते हैं Affair

IT एक्ट के तहत दर्ज हुआ केस 

पीड़िता की शिकायत पर गुरुग्राम पुलिस के सेक्टर 56 थाने ने महिला ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर आईपीसी की धारा 354D (पीछा करना), 354 C, 506 (जान से मारने की धमकी) और धारा 67 (इनफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी एक्ट) में मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं कि गई है.

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने ज़ी न्यूज़ को बताया कि महिला की शिकायत पर उचित धाराओं में सेक्टर 56 पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news