Haryana land scam : हरियाणा में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. इसी कड़ी में अपनी रैली में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आरोपों पर पलटवार करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि अगर BJP ये बात साबित कर दे कि कांग्रेस शासन के दौरान रॉबर्ट वाद्रा को एक इंच भी सरकारी जमीन दी गई तो वह राजनीति छोड़ देंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

औने-पौने दामों में अपने ‘दामादों’ को दी थी जमीन: BJP


भाजपा ने कहा था कि कांग्रेस ने हरियाणा में शासनकाल के दौरान किसानों की जमीन औने-पौने दामों में अपने ‘दामादों’ को दे दी थी. पार्टी ने कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी के पति और सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाद्रा पर निशाना साधते हुए कही थी.


हुड्डा ने करनाल में संवाददाताओं से कहा, ‘मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे जमीन का ब्योरा दें.’ पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा रॉबर्ट वाद्रा के बारे में झूठी बातें फैला रही है कि उन्हें जमीन दी गई है.


ये भी पढ़ें- वो 7 'मोहरे' जो ना होते तो ईरान आज होता घुटनों पर! मिडिल ईस्ट का 'किंग' होता इजरायल?


छोड़ दूंगा राजनीति: हुड्डा


उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने रॉबर्ट वाड्रा को एक इंच भी सरकारी जमीन नहीं दी. मैं चुनौती देता हूं कि अगर भाजपा वाद्रा को जमीन देने का सबूत दिखाए तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा.’


ड्रग्‍स सिंडिकेट चलाने के आरोपी को लेकर दीपेंद्र हुड्डा पर लगे आरोपों पर भी बोले हुड्डा


आपको बताते चलें कि बीजेपी ने प्रचार के दौरान एक पोस्टर जारी किया गया, उसमें भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा की एक फोटो ड्रग्स मामले के आरोपी तुषार गोयल के साथ दिखाई गई थी. इस पर हुड्डा ने कहा, 'फोटो से कुछ साबित नहीं होता. किसी के साथ भी फोटो हो सकती है. उस आरोपी की फोटो बीजेपी नेता अनिल जैन के साथ भी है, और मेरी या आपकी भी हो सकती है.' 


ये भी पढ़ें- मरीज बनकर आए और अस्पताल में डॉक्टर को गोलियों से भून डाला, दिल्ली में टारगेट किलिंग?


10 साल से सत्ता में बीजेपी लगा पाएगी हैट्रिक?


भाजपा 2014 में पहली बार अपने दम पर हरियाणा में सत्ता में आई थी.


पार्टी ने पिछली हुड्डा सरकार के दौरान भी भूमि सौदों में कथित अनियमितताओं को प्रमुख चुनावी मुद्दा बनाया था. यहां तक ​​कि 2024 के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा नेताओं ने प्रचार के दौरान इसे लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था, ‘कांग्रेस के शासन में दलाल और दामाद की तूती बोलती थी.’


(इनपुट: भाषा)