Haryana: जींद के सरकारी अस्पताल से चोरी वैक्सीन चोरों ने लौटाई, बोले- सॉरी पता नहीं था कोरोना की दवा है
Advertisement
trendingNow1888914

Haryana: जींद के सरकारी अस्पताल से चोरी वैक्सीन चोरों ने लौटाई, बोले- सॉरी पता नहीं था कोरोना की दवा है

हरियाणा (Haryana) के जींद जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल से चोरी हुई 1700 कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) चोर ने लौटा दी है और इसके साथ सॉरी भी बोला है.

कोरोना की 1710 डोज को फ्रिज में रखा गया था. (फोटो सोर्स- एएनआई)

जींद: हरियाणा के जींद जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल के पीपी सेंटर से बुधवार (21 अप्रैल) को एक चोर ने कोरोना वायरस की लगभग 1700 वैक्सीन (Corona Vaccine) चुरा ली. लेकिन जब इस चोर को पता चला कि उसने जो सामान अस्पताल से चुराया है, उसमें कोरोना वैक्सीन रखी है तो चोर ने ईमानदारी दिखाते हुए इसे लौटा दी.

  1. जींद के सरकारी अस्पताल से चोरी कोरोना वैक्सीन बरामद
  2. चोर ने ईमानदारी दिखाते हुए कोरोना वैक्सीन लौटा दी
  3. चोर ने नोट में लिखा- सॉरी, पता नहीं था कोरोना की दवाई है
  4.  

नोट में लिखा- सॉरी, पता नहीं था कोरोना की दवाई है

चोरी की गई कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को चोर गुरुवार को थाने के बाहर चाय की एक दुकान पर खोखे में छोड़ गया. इसके साथ ही उसने वैक्सीन के साथ एक नोट भी छोड़ दिया, जिसमें लिखा है, 'सॉरी, पता नहीं था कोरोना की दवाई है.'

fallback

अब तक नहीं हुई है कोई गिरफ्तारी

जींद के डीएसपी जितेंद्र खटकर ने बताया, 'एक नकाबपोश बाइक सवार गुरुवार दोपहर करीब 12:30 बजे चाय की दुकान पर आया और उसने एक बुजुर्ग आदमी को बैग दिया. उसने कहा कि इसमें थाने के मुंशी की रोटी है. बाद में बैग से चोरी हुए 1710 कोरोना टीके बरामद हुए. जांच जारी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.'

वैक्सीन के साथ गायब हुई फाइलों का पता नहीं

जींद नागरिक अस्पताल के पीपी सेंटर से कोरोना वैक्सीन के अलावा कुछ फाइलें भी गायब हुई थीं, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है. अब सिविल लाइन थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और नकाबपोश युवक का पता लगाने में जुट गई है.

1270 कोविशील्ड और 440 कोवैक्सीन हुई थीं चोरी

बता दें कि जींद  के नागरिक अस्पताल के पीपी सेंटर में बची हुई कोरोना की 1710 डोज को फ्रिज में रखा गया था. आधी रात को दो चोरों ने सेंटर के तालों को तोड़ कर वैक्सीन चुरा ली. चोरी हुई वैक्सीन में 1270 कोविशील्ड और 440 कोवैक्सीन हैं. इसके साथ ही चोर दूसरे कमरे में रखी इंक्वायरी फाइलें भी चोरी कर ले गए. चोरी की घटना का पता गुरुवार सुबह उस समय चला, जब स्टाफ पीपी सेंटर पर पहुंचा.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news