Coronavirus: गाजियाबाद से आई प्रवासी श्रमिकों की भीड़ की ये तस्वीर डराने वाली है
Advertisement
trendingNow1683219

Coronavirus: गाजियाबाद से आई प्रवासी श्रमिकों की भीड़ की ये तस्वीर डराने वाली है

देश के बाकी तमाम राज्यों से ट्रेनों के जरिए दिल्ली (Delhi) से गाजियाबाद (Ghaziabad) पहुंचे लोगों की भीड़ सुबह के वक्त स्थानीय रामलीला मैदान में इकट्ठी हो गई.

गाजियाबाद में प्रवासी मजदूरों की भीड़

गाजियाबाद: देश के बाकी तमाम राज्यों से ट्रेनों के जरिए दिल्ली (Delhi) से गाजियाबाद (Ghaziabad) पहुंचे लोगों की भीड़ सुबह के वक्त स्थानीय रामलीला मैदान में इकट्ठी हो गई. भीड़ में अधिकांश संख्या यूपी के दूर दराज इलाकों में जाने वाले श्रमिकों की थी. इन सबको ट्रेन और बसों के जरिए गंतव्य तक पहुंचना था. कई घंटे की मशक्कत के बाद जिला और पुलिस प्रशासन भीड़ को गंतव्य की ओर रवाना कर सका.

ये भी पढ़ें: हवाई यात्रा करने का प्लान बना रहे लोगों के लिए बड़ी खबर, इस महीने से बुकिंग शुरू

भीड़ में शामिल अधिकांश वे लोग थे, जो दिल्ली से गाजियाबाद पहुंचे थे. गाजियाबाद प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से इन सबको रामलीला मैदान में इकट्ठा कर लिया. सैकड़ों की संख्या में लोगों के इकट्ठे होते ही भीड़ बेशुमार हो गई. यहां मौजूद किसी भी यात्री को तब तक हटाना नामुमकिन था जब तक, ट्रेन स्टेशन पर न पहुंच जाए. साथ ही सैकड़ों लोगों को बस के जरिए भी सूबे के अन्य जिलों में भेजना था.

ऐसे में जिला पुलिस प्रशासन दोपहर बाद तक यहां से धीरे धीरे लोगों को गंतव्य की ओर रवाना करने में जुटा रहा. इस भीड़ के चलते रामलीला मैदान के आसपास अफरा तफरी का माहौल बना रहा. सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी खुलेआम उड़ती देखी गईं.

इस बारे में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने कहा, 'हां कुछ देर के लिए रश ज्यादा हुआ था. मगर इतना भी नहीं था कि हालात बेकाबू हो गए हों. जिन लोगों को भेजना था उनकी जब ट्रेन आने का वक्त होता तभी उन्हें रवाना किया जा रहा था. धीरे धीरे ज्यों ज्यों लोग अपने अपने गंतव्यों की ओर जाने वाले वाहनों में बैठते गये, रामलीला मैदान में भीड़ कम होती गई.'

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news