Punjab को दहलाने की साजिश? अमृतसर में टिफिन बम मिलने के बाद हाई अलर्ट जारी
Advertisement
trendingNow1961290

Punjab को दहलाने की साजिश? अमृतसर में टिफिन बम मिलने के बाद हाई अलर्ट जारी

15 अगस्त से पहले पाकिस्तान की बड़ी साजिश नाकाम हो गई है. DGP दिनकर गुप्ता ने कहा है कि बैग में टिफिन बम के अलावा कुछ हथगोले और कारतूस भी थे. किसी बड़ी साजिश के होने से इनकार नहीं किया जा सकता. 

 

DGP पंजाब दिनकर गुप्ता.

चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) में अमृतसर के एक गांव में 2 किलो से ज्यादा RDX के साथ एक टिफिन बॉक्स बम मिलने से हड़कंप मच गया. टिफिन बॉक्स बम मिलने से राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस ने शक जाहिर किया है, यह बम पाकिस्तान (Pakistan) से उड़ाए गए ड्रोन के जरिये गिराया गया था.

  1. पाकिस्तान की बड़ी नापाक साजिश नाकाम
  2. अमृतसर में ड्रोन से गिराया गया था टिफिन बम
  3. राज्य में हाई अलर्ट जारी, DGP ने लोगों से की ये अपील
  4.  

दो खन वाले टिफिन बॉक्स में रखा आईईडी

DGP दिनकर गुप्ता ने बताया, बम में रिमोट कंट्रोल या टाइमर के जरिये धमाका किया जा सकता था. उन्होंने कहा, 'टिफिन बॉक्स बम को आईईडी कहा जा सकता है. आईईडी दो खन वाले टिफिन बॉक्स में रखा गया था और उस पर आकर्षक तस्वीर लगाई गई थी. बीती शाम अमृतसर के लोपोके पुलिस थाना क्षेत्र के धालिके गांव के पास यह बरामदगी की गई.' उन्होंने कहा, 'हमारा अंदाजा है कि इस बम को सीमा पार से ड्रोन के जरिये यहां पहुंचाया गया है.'

हथगोले और कारतूस भी मिले

पुलिस के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2021) से कुछ दिन पहले मिले बैग में टिफिन बम के अलावा कुछ हथगोले और कारतूस भी थे. डीजीपी ने कहा कि बाचीविंड के पूर्व सरपंच ने पुलिस को इलाके में ड्रोन की हरकत के बारे में सूचित किया था. विस्फोटक मिलने के बाद पंजाब पुलिस कई सीमावर्ती गांवों में तलाशी अभियान चला रही है. टिफिन बम में स्विच सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है और इसे टाइमर के साथ जोड़कर भी ब्लास्ट किया जा सकता है.  इसमें यू-शेप के दो चुंबकों के साथ एक चुंबकीय जोन भी है और एक छपा हुआ सर्किट बोर्ड है जो रिपोर्ट सिग्नल प्राप्त करने में मदद कर सकता है.

क्या कोई नेता था निशाने पर?

डीजीपी ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हो सकता है इसे किसी महत्वपूर्ण टारगेट के लिये इस्तेमाल किया जाना हो. हालांकि फिलहाल इस चरण में यह नहीं कहा जा सकता कि क्या यह विस्फोटक किसी शीर्ष राजनेता को निशाना बनाने के लिए था या फिर किसी और जगह के लिये था और पंजाब सिर्फ इसकी सप्लाई के लिये ठिकाना भर था. डीजीपी ने कहा, 'बीते पांच वर्षों में कई पिस्तौल, हथगोले जब्त किए गए हैं.' उन्होंने कहा कि ड्रोन से होने वाला खतरा एक बड़ी सुरक्षा चुनौती है.

बड़े ब्लास्ट की थी साजिश?

डीजीपी ने कहा कि पुलिस को एक लावारिस बैग मिला, जिसमें सात थैलियां, एक प्लास्टिक का टिफिन, पांच हथगोले, 9 एमएम पिस्तौल के 100 कारतूस, दो किलोग्राम से ज्यादा विस्फोटक पदार्थ, एक रिमोट कंट्रोल और एक स्विच भी मिला. बैग से 9 वोल्ट की एक बैटरी और तीन डेटोनेटर भी बरामद किए गए हैं. पंजाब पुलिस राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की मदद ले रही है.

कुछ भी संदिग्ध मिले तो इस नंबर पर दें जानकारी

डीजीपी ने जनता से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि ट्रेन, बस या रेस्तरां समेत कहीं भी कुछ भी संदिग्ध सामान नजर आने पर फौरन पुलिस को इसकी जानकारी दें. उन्होंने कहा, 'लोग पुलिस को 112 या 181 हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी दे सकते हैं.' 

LIVE TV

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news