बंगाल: BJP का संकल्‍प पत्र जारी, नौकरियों में महिलाओं को 33% आरक्षण देने का ऐलान
Advertisement
trendingNow1870144

बंगाल: BJP का संकल्‍प पत्र जारी, नौकरियों में महिलाओं को 33% आरक्षण देने का ऐलान

अमित शाह ने कहा, 'कई वर्षों से संकल्प पत्र महज एक प्रक्रिया बनकर रह गया था. जब से भाजपा की सरकारें बनने लगीं तब से संकल्प पत्र का महत्व बढ़ने लगा क्योंकि भाजपा सरकारें बनने के बाद ही संकल्प पत्र पर सरकारें चलने लगी हैं.'

गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) के लिए भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र जारी कर दिया है. गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को कोलकाता में पश्चिम बंगाल को लेकर भाजपा के विजन को बताने वाले मेनिफेस्टो को जारी किया. मेनिफेस्टो में सोनार बांग्ला बनाने का रोडमैप बताया गया. अमित शाह ने कहा, 'भाजपा ने हमेशा चुनावी राजनीति में और लोकतंत्र के उत्सव चुनाव के अंदर संकल्प पत्र को एक महत्वपूर्ण स्थान दिया है. कई वर्षों से संकल्प पत्र महज एक प्रक्रिया बनकर रह गया था. जब से भाजपा की सरकारें बनने लगीं तब से संकल्प पत्र का महत्व बढ़ने लगा क्योंकि भाजपा सरकारें बनने के बाद ही संकल्प पत्र पर सरकारें चलने लगी हैं. जनता से सुझाव मांगकर संकल्प पत्र बनाया गया.'

  1. गृहमंत्री अमित शाह ने जारी किया संकल्प पत्र
  2. पश्चिम बंगाल को लेकर भाजपा के विजन को बताया
  3. मेनिफेस्टो में सोनार बांग्ला बनाने का रोडमैप

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'संकल्प पत्र में सिर्फ घोषणाएं नहीं हैं, बल्कि ये संकल्प है दुनिया के सबसे बड़े दल का, ये संकल्प है देश में 16 से ज्यादा राज्यों में जिसकी सरकार है उस पार्टी का, ये संकल्प है जिसकी पूर्ण बहुमत से लगातार दो बार बनी सरकार का.'

गृहमंत्री ने कहा, 'नौकरी में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देंगे. पैसा सीधा बैंक अकाउंट में देंगे. सीमापार से परिंदा भी पर नहीं मार पाए इस तरह की सुरक्षा की है. 70 साल से जो शरणार्थी हैं उनको नागरिकता दी जाएगी. शरणार्थियों को 10,000 रुपए हर वर्ष देंगे. सभी महिलाओं को केजी से पीजी तक शिक्षा फ्री होगी.'

पश्चिम बंगाल के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र

 

- नौकरी में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण
- साफ पानी पीने का मुहैया कराएंगे
- किसानों को रुपे कार्ड मिलेंगे
-महिलाओं के लिए KG-PG तक फ्री शिक्षा
- राज्य कर्मचारियों को सातवां वेतन आयोग
- शरणार्थी परिवारों को 10,000 रुपए हर वर्ष देंगे
- घुसपैठ को पूरी तरह से रोकेंगे
- 11 हजार करोड़ का सोनार बांग्ला फंड
- 2025 तक मेडिकल सीटों को दोगुना करेंगे
- हर ब्लॉक में बीपीओ की स्थापना
- मछुआरों को 6 हजार रुपए प्रति
- खेलो बांग्ला महाकुंभ का आयोजन
- कोयला माफिया के लिए अलग से टास्क फोर्स
- पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान भारत को लागू करेंगे
- माफियाओं पर नकेल कसने का काम करेंगे
- निवेशकों के लिए इनवेस्ट बांग्ला
- जूट उद्योग का आधुनिकीकरण
- राजनीतिक हिंसाओं की जांच करवाएंगे
- 4 मेगा पार्क, 1 चाय पार्क की स्थापना करेंगे
- क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देंगे
- पुरुलिया में एयरपोर्ट का निर्माण करेंगे
- किसान सम्मान निधि योजना को लागू करेंगे
- कृषक सुरक्षा एमएसपी फंड बनाएंगे
- पीएम मत्स्य योजना को लागू करेंगे
- त्योहार के लिए कोर्ट से मंजूरी नहीं लेनी पड़ेगी
- पब्लिक ट्रांसपोर्ट में महिलाओं को मुफ्त यात्रा
- धार्मिक स्थलों के लिए आधुनिकीकरण
- आधुनिकीकरण के लिए 100 करोड़ का बजट
- रेल परियोजनाओं को पूरा करेंगे
- गंगासागर के मेले को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएंगे.
- गंगासागर के मेले के लिए 2500 करोड़ का फंस
- मंदिर के नवीनीकरण के लिए 100 करोड़ का फंड
- बॉर्डर पर फेसिंग, CCTV को लगाएंगे
- 3 साल से रुकी किसान योजना को पूरा लाभ देंगे
- बांग्ला की पढ़ाई 10वीं तक जरूरी होगी
- बस सेवा और बंदरगाहों का आधुनिकीकरण
- गौ तश्करी पर रोक लगाएंगे
- राजनीतिक हिंसा को खत्म करेंगे
- MSME के तहत 10 लाख को लोन देंगे 
- 2 रूपये प्रति यूनिट बिजली देंगे
- प्रदेश में अन्नपूर्णा कैंटीन की स्थापना करेंगे
- कोलकाता में सोनार बांग्ला संग्रहालय
- राज्य में 9 टूरिस्ट सर्किट बनाएंगे
- विधवा पेंशन को 3 हजार से 6 हजार करेंगे
- सरकारी भर्तियों में भ्रष्टाचार पर रोक लगाएंगे
- बंगाल में निष्पक्ष चुनाव हमारी प्राथमिकता
- सिंगल विंडो क्लियरेंस की व्यवस्था करेंगे
- बस टर्मिनल के लिए 6000 करोड़ का फंड
- पहली बैठक कैबिनेट में CAA को लागू करेंगे
- बंगाल को पर्यटन हब को बनाने के लिए 1000 करोड़ 
- सोनार बांग्ला आयोग बनाएंगे
- राजनीतिक हिंसा पीड़ितों की सहायता 
- एंबुलेंस की नई सेवा की शुरुआत करेंगे
- 2025 तक, स्नातकोत्तर सहित नर्सिंग और मेडिकल कॉलेजों में सीटें दोगुनी हो जाएंगी
- वन नेशन, वन हेल्थ आईडी कार्ड शुरू किया जाएगा
- स्कूलों के बुनियादी ढांचे के लिए 20,000 करोड़ रुपए ईश्वर चंद्र विद्यासागर कोष
- आईआईटी और आईआईएम के तर्ज पर 5 विश्वविद्यालय शुरू किए जाएंगे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news