अमित शाह की बड़ी बहन का निधन, हुआ था लंग ट्रांसप्लांट, गृह मंत्री ने रद्द किए सारे कार्यक्रम
Advertisement
trendingNow12061588

अमित शाह की बड़ी बहन का निधन, हुआ था लंग ट्रांसप्लांट, गृह मंत्री ने रद्द किए सारे कार्यक्रम

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आज मकर संक्रांति के दिन बुरी खबर मिली. बीमार चल रही उनकी बड़ी बहन राजेश्वरीबेन शाह का सोमवार को निधन हो गया. मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.

अमित शाह की बड़ी बहन का निधन, हुआ था लंग ट्रांसप्लांट, गृह मंत्री ने रद्द किए सारे कार्यक्रम

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आज मकर संक्रांति के दिन बुरी खबर मिली. बीमार चल रही उनकी बड़ी बहन राजेश्वरीबेन शाह का सोमवार को निधन हो गया. मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले उनका लंग ट्रांसप्लांट हुआ था. शाह की बहन के निधन पर देश की तमाम हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है.

60 साल की थीं राजेश्वरीबेन

अमित शाह की बड़ी बहन के निधन के बारे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक पदाधिकारी ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राजेश्वरीबेन शाह मुंबई के अस्पताल में भर्ती थीं. इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. राजेश्वरीबेन करीब 60 साल की थीं. पदाधिकारी ने बताया कि अमित शाह ने अपनी बहन के निधन के बाद गुजरात में निर्धारित अपने आज के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.

सोमवार तड़के अंतिम सांस ली

उन्होंने बताया कि राजेश्वरीबेन का स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से ठीक नहीं था और मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज जारी था, जहां उन्होंने सोमवार तड़के अंतिम सांस ली. उन्होंने कहा, ‘अपनी बीमार बहन के निधन के बाद शाह ने अपने आज के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. राजेश्वरीबेन का पार्थिव शरीर आज सुबह यहां उनके आवास पर लाया गया और उनका अंतिम संस्कार बाद में थलतेज श्मशान में किया जाएगा.’

शाह ने रद्द किए सारे कार्यक्रम

शाह गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह भाजपा समर्थकों के साथ मकर संक्रांति मनाने के लिए रविवार से अहमदाबाद में थे. उन्हें सोमवार को बनासकांठा और गांधीनगर जिलों में दो कार्यक्रमों में शामिल होना था.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news