Mumbai Ice Cream Case: मुंबई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मलाड में एक शख्स ने ऑनलाइन बटरस्कॉच आइसक्रीम मंगाई थी. लेकिन इस आइसक्रीम कोन के अंदर इंसान की उंगली का एक टुकड़ा मिला. इसके बाद महिला ने नजदीकी पुलिस स्टेशन को इसके बारे में जानकारी दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मलाड पुलिस ने जानकारी दी है कि मुंबई के मलाड इलाके में ऑनलाइन ऑर्डर किए गए आइसक्रीम कोन के अंदर इंसान की उंगली का टुकड़ा मिला है. पुलिस ने यम्मो आइसक्रीम कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर आइसक्रीम को जांच के लिए भेज दिया है. वहीं, आइसक्रीम में मिले उंगली के टुकड़े को फॉरेंसिक के पास भेज दिया है.


खाने के बाद पता चला


पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी कि मुंबई के मलाड इलाके में एक शख्स ने शिकायत की है कि उसने ऑनलाइन ऑर्डर कर कोन आइस्क्रीम मंगाई थी और उसे कोन के अंदर नाखून के साथ मांस का एक टुकड़ा मिला .पुलिस के अनुसार, संदेह है कि मांस का यह टुकड़ा मनुष्य की कटी उंगली है और इसे जांच के लिए भेजा गया है .  


 पुलिस का कहना है, "मलाड पश्चिम में रहने वाले 26 वर्षीय एमबीबीएस डॉक्टर ने 'यम्मो कंपनी' की बटरस्कॉच कोन आइसक्रीम के लिए ऑनलाइन ऑर्डर किया था . जब वह दोपहर में खाना खाने के बाद आइसक्रीम खा रहा था तो कोन में से आधे इंच का एक मांस का टुकड़ा निकला, जिसमें नाखून भी था ." 


शख्स ने यह मुद्दा उठाते हुए आइसक्रीम कंपनी के इंस्टाग्राम पेज पर इसकी शिकायत दर्ज कराई . अधिकारी ने बताया कि शिकायत करने पर कंपनी ने कोई उचित जवाब नहीं दिया. जिसके बाद शिकायतकर्ता ने मांस के टुकड़े को बर्फ की थैली में रखा और मलाड पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई . उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने यम्मो आइसक्रीम कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है . 



मलाड पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि हमने इसे गंभीरता से लिया है. उस स्थान की तलाश ली जाएगी जहां आइसक्रीम बनाई जाती है और पैक की जाती है.