रायपुर: आईएएस अधिकारी अवनीश शरण (IAS Officer Awanish Sharan) से जुड़ी एक पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral News) हो रही है, जिसके बारे में उन्हें खुद ट्वीट करके सफाई देनी पड़ी. दरअसल ये पोस्ट अवनीश शरण (Awanish Sharan) के स्कूल और कॉलेज में आए मार्क्स के बारे में है. पोस्ट में दावा किया गया है कि 10th, 12th और ग्रेजुएशन में आईएएस अवनीश शरण के मार्क्स कम थे.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये पोस्ट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में लिखा है कि एक लड़के ने क्लास 10th में 44.5 फीसदी मार्क्स हासिल किए. 12th में उसे 65 प्रतिशत मार्क्स मिले. ग्रेजुएशन में उसके 60.7 फीसदी मार्क्स थे. फिर सकारात्मकता, कड़ी मेहनत और लगन के दम पर वह आईएएस अधिकारी बना. उसका नाम अवनीश शरण है.


आईएएस अधिकारी ने बच्चों को दी ये सलाह


इस पर आईएएस अवनीश शरण ने ट्वीट किया, 'सोशल मीडिया पर मेरे एकेडमिक परफॉर्मेंस के बारे में ये पोस्ट वायरल हो रही है. मेरे पास इसका सच जानने के लिए सैकड़ों मैसेज आ रहे हैं. हां स्कूल/कॉलेज में मेरे मार्क्स ऐसे ही आए थे, लेकिन इसे नहीं पढ़ने और कम ग्रेड का बहाना नहीं बनाना चाहिए.'


ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के विपक्षी नेताओं को क्यों आ रही है भारत की याद, देखें वीडियो


उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, 'ये पोस्ट मुझे मजबूरी में लिखनी पड़ी. बहुत से पेरेंट्स/टीचर्स की मुझसे शिकायत है कि बच्चों ने मन लगाकर पढ़ना बंद कर दिया है. बच्चों का लॉजिक है कि अभी पढ़ने से क्या फायदा, आगे पढ़ लेंगे. कुछ बच्चे तो यह भी कहने लगे हैं कि IAS बनने के लिए स्कूल/कॉलेज में कम नंबर होना जरूरी है.'



बता दें कि अवनीश शरण छत्तीसगढ़ कैडर के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उनके फॉलोअर्स पढ़ाई के बारे में उनसे अक्सर सलाह लेते रहते हैं.


LIVE TV