IMD Weather Alert: मौसम में होने वाला है बड़ा बदलाव, इन राज्यों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट
Advertisement
trendingNow11709696

IMD Weather Alert: मौसम में होने वाला है बड़ा बदलाव, इन राज्यों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट

IMD Weather Alert: आज यानी बुधवार 24 मई से मौसम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इस साल गर्मी की शुरुआत ही अजीब हुई है. कुछ दिन की गर्मी के बाद बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से मौसम में अचानक बदलाव हुए और तापमान में औसत से अधिक गिरावट देखने को मिली है.

IMD Weather Alert: मौसम में होने वाला है बड़ा बदलाव, इन राज्यों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट

IMD Weather Alert: आज यानी बुधवार 24 मई से मौसम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इस साल गर्मी की शुरुआत ही अजीब हुई है. कुछ दिन की गर्मी के बाद बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से मौसम में अचानक बदलाव हुए और तापमान में औसत से अधिक गिरावट देखने को मिली है. अब आने वाले कुछ दिनों में भी ऐसे ही बदलाव देखने को मिल सकते हैं. आइये आपको बताते हैं मौसम विभाग ने किन राज्यों के लिए मौसम का क्या पूर्वानुमान जारी किया है.

IMD ने जारी की चेतावनी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 24, 25 और 26 मई को ओलावृष्टि, भारी बारिश और धूल भरी आंधी के लिए कुछ राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने एक ट्वीट में कुछ राज्यों का जिक्र किया है जहां 24 और 25 मई को ओलावृष्टि हो सकती है.

ओलावृष्टि का अलर्ट

ये राज्य उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान और झारखंड हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में 24 मई को ओलावृष्टि हो सकती है.

इन राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट

इसके साथ ही मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 24 मई को हिमाचल प्रदेश, उत्तरी हरियाणा, उत्तर पूर्व, राजस्थान, केरल और माहे में भारी वर्षा हो सकती है. 24 और 25 मई को पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और बिहार में भारी बारिश हो सकती है. 24 से 26 मई को उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी वर्षा हो सकती है.

धूल भरी आंधी की चेतावनी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, 24 से 26 मई तक राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी चल सकती है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news