IMD Weather Alert: आज यानी बुधवार 24 मई से मौसम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इस साल गर्मी की शुरुआत ही अजीब हुई है. कुछ दिन की गर्मी के बाद बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से मौसम में अचानक बदलाव हुए और तापमान में औसत से अधिक गिरावट देखने को मिली है.
Trending Photos
IMD Weather Alert: आज यानी बुधवार 24 मई से मौसम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इस साल गर्मी की शुरुआत ही अजीब हुई है. कुछ दिन की गर्मी के बाद बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से मौसम में अचानक बदलाव हुए और तापमान में औसत से अधिक गिरावट देखने को मिली है. अब आने वाले कुछ दिनों में भी ऐसे ही बदलाव देखने को मिल सकते हैं. आइये आपको बताते हैं मौसम विभाग ने किन राज्यों के लिए मौसम का क्या पूर्वानुमान जारी किया है.
IMD ने जारी की चेतावनी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 24, 25 और 26 मई को ओलावृष्टि, भारी बारिश और धूल भरी आंधी के लिए कुछ राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने एक ट्वीट में कुछ राज्यों का जिक्र किया है जहां 24 और 25 मई को ओलावृष्टि हो सकती है.
Warning of the day#hailstorm #india #weather #IMD@DDNewslive @moesgoi @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/jEBbAhkvRj
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 24, 2023
ओलावृष्टि का अलर्ट
ये राज्य उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान और झारखंड हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में 24 मई को ओलावृष्टि हो सकती है.
Warning of the day.#weather #heavyrain #IMD #India @DDNewslive @ndmaindia @moesgoi @airnewsalerts pic.twitter.com/dP7nuzBtPk
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 24, 2023
इन राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट
इसके साथ ही मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 24 मई को हिमाचल प्रदेश, उत्तरी हरियाणा, उत्तर पूर्व, राजस्थान, केरल और माहे में भारी वर्षा हो सकती है. 24 और 25 मई को पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और बिहार में भारी बारिश हो सकती है. 24 से 26 मई को उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी वर्षा हो सकती है.
Warning of the day.#duststorm #hotweather #weather #IMD #india@DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts @moesgoi pic.twitter.com/m1NOU8UBir
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 24, 2023
धूल भरी आंधी की चेतावनी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, 24 से 26 मई तक राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी चल सकती है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)