देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों की संख्या 56 हजार के पार हो गई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (coronavirus) के संक्रमण के मामलों की संख्या 56 हजार के पार हो गई है. पिछले 24 घंटे में 3390 नए मरीज सामने आए हैं और 103 लोगों की मौत भी हुई. 24 घंटे में इलाज के बाद 1273 लोग ठीक भी हुए हैं. राहत की बात यह है कि देश में 216 जिलो में कोरोना का कोई केस नहीं है. रिकवरी रेट बढ़कर 29.36% हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रलाय (Health Ministry) के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने यह जानकारी दी.
अग्रवाल ने बताया, "देश के 42 जिलों में पिछले 28 दिन से कोरोना का कोई मरीज सामने नहीं आया. देश के 46 जिलों में पिछले 7 दिन से कोरोना का कोई केस नहीं आया. 29 जिलों में पिछले 21 दिन से जबकि देश के 36 जिलों में 14 दिन से कोई नया केस सामने नहीं आया."
अग्रवाल ने कहा, "रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है. हर तीन में से एक मरीज ठीक हो रहा है. अब तक 16,540 लोगों का इलाज हो चुका है और 37,916 मरीजों का इलाज जारी है. अब तक इस महामारी से 1886 लोगों की मौत हुई है."
ये भी देखें:
उन्होंने आगे बताया, "दो कन्फर्म मरीज एक रेलवे कोच में रखे जा सकेंगे. 2500 डॉक्टर और 35 हजार पैरामेडिकल स्टाफ भी रेलवे उपलब्ध करा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने विदेश से लौटने वालो के लिए राज्यों में होटल, लॉज में रखने के लिए अतिरिक्त गाइडलाइन जारी की है. हमें अब वायरस के साथ रहना सीखना होगा, उसी लिहाज से रहने में बदलाव करना होगा."