Kidney Transplant: यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की प्रवक्ता डा. उपासना अरोड़ा ने कहा, 'फिलहाल दोनों को कोई समस्या नहीं है, उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है लेकिन दो सप्ताह तक दोनों पर नजर रखी जाएगी.'
Trending Photos
Kidney Transplant Operation: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक मां ने अपनी बेटी को अपनी किडनी दान कर दूसरा जन्म दिया है. मामला यूपी के मेरठ जिले का है जहां 55 वर्षीय एक महिला सबीला ने अपना किडनी दान कर अपनी 28 साल की बेटी नाजिश की जान बचा ली. बेटी अंतिम चरण की किडनी की बीमारी से पीड़ित थी और यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में भर्ती थी.
अस्पताल के डॉक्टरों ने 20 जून को किडनी का सफल प्रत्यारोपण किया. डॉक्टर प्रजीत मजूमदार, डा. वैभव सक्सेना, डा. निरेन राव और डा. कुलदीप अग्रवाल ने प्रत्यारोपण में सहयोग किया.
दोनों को किया गया डिस्चार्ज
यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की प्रवक्ता डा. उपासना अरोड़ा ने कहा, प्राप्तकर्ता और दाता दोनों की तबीयत स्थिर है. प्रवक्ता ने बताया कि असाध्य रोग योजना के तहत यह उपचार नि:शुल्क किया गया.
प्रवक्ता उपासना अरोड़ा ने कहा, प्राप्तकर्ता और दाता दोनों की तबीयत स्थिर है, फिलहाल उन्हें कोई समस्या नहीं है. दोनों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. लेकिन दो सप्ताह तक दोनों पर नजर रखी जाएगी.
‘जिले में पहला किडनी ट्रांसप्लांट’
प्रवक्ता ने कहा कि, जिले में यह पहला किडनी ट्रांसप्लांट था. हम खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और यह हमारे विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम के चलते ही संभव हो सका है.
सरधना तहसील की रहने वाली है नाजिश
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नाजिश मेरठ की सरधना तहसील के दौराला ब्लॉक के वालिदपुर गांव में रहती है. उनके पिता सलीम मजदूरी करते हैं. परिवार में उनका भाई आजम और बहन फरहीन हैं. पिता सलीम मेहनत मजदूरी करके घर चलाते हैं.
सलीम ने बताया कि हमें मेरठ के गंगानगर में डायलिसिस सेंटर पर डॉक्टरों ने उन्हें बेटी को यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ले जाने की सलाह दी थी जिसके बाद बेटी को यहां लेकर आ गए. नाजिश का सफल किडनी प्रत्यारोपण ईद से पहले परिवार के लिए तोहफा बन कर आया है.