कोरोना से हाहाकार, पहली बार 24 घंटे में 40 हजार से ज्यादा केस; आंकड़ा 11 लाख के पार
Advertisement
trendingNow1714418

कोरोना से हाहाकार, पहली बार 24 घंटे में 40 हजार से ज्यादा केस; आंकड़ा 11 लाख के पार

देश में कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 11 लाख के पार हो गया है. पिछले 24 घंटे में 40425 नए‌ मामले आए हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण से देश में मौत का आंकड़ा बढ़कर 27497 हो गया है.

देश में फिलहाल 390459  मरीजों की इलाज चल रहा है.

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (coornavirus) से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 11 लाख के पार हो गया है. पिछले 24 घंटे में 40425 नए‌ मामले आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, कुल मामले 11, 18, 043  हो गए हैं. पहली बार एक दिन में 40 हजार से ज्यादा केस आए हैं. इससे पहले, पिछले चार दिन से 30 से जयादा केस सामने आ रहे थे. पिछले 24 घंटे में 681 लोगों की जान गई है. 

देश में फिलहाल 390459  मरीजों की इलाज चल रहा है. 7, 00086 लोग इस महामारी से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण से देश में मौत का आंकड़ा बढ़कर 27497 हो गया है. चिंताजनक बात यह है कि रिकवरी रेट में गिरावट देखने को मिली है और यह गिरकर 62.61% हो गया है. राहत की बात यह है कि देश में कोरोना वायरस से मृत्यु दर 2.4% है. 

दक्षिणी राज्यों में कोविड मामलों में रिकॉर्ड इजाफा
देश के कई दक्षिणी राज्यों में कोरोना वायरस के नए मामलों में रिकॉर्ड इजाफा हुआ है. महामारी से प्रभावित राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में तीसरे स्थान पर रहने वाली दिल्ली में स्थिति में सुधार जारी है, लेकिन बिहार, उत्तर प्रदेश और गुजरात में संक्रमण के मामलों में तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई. महाराष्ट्र में एक दिन में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 9,518 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के मामले 3,10,455 तक पहुंच गए, 

जबकि 258 और लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई, जिसमें 149 लोगों की मौत मुंबई महानगर क्षेत्र में हुई है. तमिलनाडु में कोविड-19 के 4,979 नये मामले सामने आये, जो एक दिन की सर्वाधिक बढोत्तरी है. इन नए मामलों के साथ राज्य में कुल मामले 1.70 लाख को पार कर गए. महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु देश में दूसरा सबसे अधिक प्रभावित राज्य है.

ये भी देखें-

आंध्र प्रदेश में भी रविवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 5,041 नये मामले सामने आए, जिससे कुल मामले 50,000 के करीब पहुंच गए, जबकि राज्य में 56 मरीजों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, जिससे मृतकों की संख्या 642 हो गई. कर्नाटक में कोविड-19 के 4,120 नए मामले सामने आने से संक्रमण की कुल संख्या 63,772 हो गई और 91 लोगों की मृत्यु से मृतकों की संख्या 1,331 हो गई. केरल में संक्रमितों की संख्या रविवार को 12,000 को पार कर गई. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news