इस माह भारत को मिलेंगे 3 और राफेल, वायुसेना को मिलेगी मजबूती
Advertisement

इस माह भारत को मिलेंगे 3 और राफेल, वायुसेना को मिलेगी मजबूती

राफेल की दूसरी बैच में तीन विमान भारतीय वायुसेना (Indian  Airforce) का हिस्सा बनेंगे और इन्हें पश्चिम बंगाल में तैनात किया जाएगा. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: भारत को नवंबर महीने की शुरुआत में तीन और राफेल विमान (Rafale Fighter Jet) मिल जाएंगे. हालांकि तारीखों की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. अभी पांच राफेल पूरी तरह से भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) में शामिल हो चुके हैं.

  1. भारतीय वायुसेना को मिलेंगे तीन और राफेल
  2. पांच राफेल विमान पहले से मिल चुके हैं
  3. अभी फ्रांस में ट्रेनिंग पा रही है वायुसेना की टीम

कुल 36 राफेल मिलेंगे
भारतीय वायुसेना को 2016 के समझौते के मुताबिक कुल 36 राफेल विमान मिलने हैं. जिनमें से शुरुआती पांच 10। सितंबर को भारतीय वायुसेना के अंबाला एयरबेस (Ambala Airbase) पर औपचारिक रूप से तैनात हो चुके हैं. उन्हें वायुसेना में शामिल करते समय भारत और फ्रांस दोनों ही देशों के रक्षामंत्री मौजूद रहे थे.

अभी फ्रांस में ही हैं ये विमान
राफेल की दूसरी बैच में तीन विमान भारतीय वायुसेना (Indian  Airforce) का हिस्सा बनेंगे और इन्हें पश्चिम बंगाल में तैनात किया जाएगा. बता दें कि भारत-चीन में जारी तनाव के बीच राफेल विमानों (Rafale Fighter Jets) के आने से वायुसेना को काफी मजबूती मिली है.

Trending news