Trending Photos
दिल्ली: नौसेना के विमान वाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य (INS Vikramaditya) में शनिवार तड़के आग लग गई. हालांकि आग मामूली थी और इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. रक्षा प्रवक्ता ने कहा है कि घटना की जांच के आदेश दिए जा रहे हैं.
भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने कहा है कि विमान वाहक पोत INS विक्रमादित्य पर आग लग गई थी. सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं. साथ ही आग पर काबू पा लिया गया है.
ये भी पढ़ें: Fight Against Corona: दुनिया के सबसे बड़े Cargo Plane ने मदद का सामान लेकर India के लिए भरी उड़ान
जानकारी के मुताबिक ड्यूटी पर तैनात एक कर्मचारी ने धुआं उठता हुआ देखा था. इसके बाद जहाज पर तैनात कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए तेजी से काम किया. यह पोत कर्नाटक के करवार बंदरगाह पर खड़ा है.
यह युद्धक पोत रूस से 2013 में खरीदे कीव-श्रेणी का विमान वाहक पोत है जिसका नवीकरण किया गया है और महान शासक विक्रमादित्य के सम्मान में इसका नाम आईएनएस विक्रमादित्य रखा गया है. मूल रूप से बाकू में बने और 1987 में रूसी नौसेना के बेड़े में शामिल हुए इस जहाज ने सोवियत तथा रूसी नौसेनाओं के साथ सेवा दी. इसका संचालन बहुत खर्चीला होने की वजह से इसे 1996 में सेवामुक्त कर दिया गया था.
VIDEO