INS Vikramaditya में लगी आग, नहीं हुआ बड़ा नुकसान
Advertisement
trendingNow1897037

INS Vikramaditya में लगी आग, नहीं हुआ बड़ा नुकसान

नौसेना के विमान वाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य (INS Vikramaditya) में आज सुबह आग लग गई है. घटना की जांच के आदेश दिए जा रहे हैं.

आईएनएस विक्रमादित्य (फाइल फोटो)

दिल्‍ली: नौसेना के विमान वाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य (INS Vikramaditya) में शनिवार तड़के आग लग गई. हालांकि आग मामूली थी और इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. रक्षा प्रवक्‍ता ने कहा है कि घटना की जांच के आदेश दिए जा रहे हैं. 

  1. आईएनएस विक्रमादित्‍य में लगी आग 
  2. नहीं हुआ बड़ा नुकसान 
  3. घटना की जांच के आदेश 

सभी कर्मचारी सुरक्षित 

भारतीय नौसेना के प्रवक्‍ता ने कहा है कि विमान वाहक पोत INS विक्रमादित्य पर आग लग गई थी. सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं. साथ ही आग पर काबू पा लिया गया है. 

ये भी पढ़ें: Fight Against Corona: दुनिया के सबसे बड़े Cargo Plane ने मदद का सामान लेकर India के लिए भरी उड़ान

जानकारी के मुताबिक ड्यूटी पर तैनात एक कर्मचारी ने धुआं उठता हुआ देखा था. इसके बाद जहाज पर तैनात कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए तेजी से काम किया. यह पोत कर्नाटक के करवार बंदरगाह पर खड़ा है. 

महान शासक के नाम पर रखा है पोत का नाम 

यह युद्धक पोत रूस से 2013 में खरीदे कीव-श्रेणी का विमान वाहक पोत है जिसका नवीकरण किया गया है और महान शासक विक्रमादित्य के सम्मान में इसका नाम आईएनएस विक्रमादित्‍य रखा गया है. मूल रूप से बाकू में बने और 1987 में रूसी नौसेना के बेड़े में शामिल हुए इस जहाज ने सोवियत तथा रूसी नौसेनाओं के साथ सेवा दी. इसका संचालन बहुत खर्चीला होने की वजह से इसे 1996 में सेवामुक्त कर दिया गया था. 

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news