West Bengal: चुनाव से पहले पुलिस महकमे में फेरबदल, Somen Mitra को कोलकाता पुलिस की कमान
Advertisement
trendingNow1843375

West Bengal: चुनाव से पहले पुलिस महकमे में फेरबदल, Somen Mitra को कोलकाता पुलिस की कमान

West Bengal Police: नए बदलाव के तहत सौमेन मित्रा (Soumen Mitra) को कोलकाता पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. वहीं राजधानी के पूर्व पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा (Anuj Sharma) को एडीजी सीआईडी का प्रभार दिया गया है. 

पश्चिम बंगाल पुलिस में बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों के तबादले हुए हैं....

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के पहले पुलिस महकमे में फेरबदल हुआ है. इस फेरबदल के तहत राजधानी कोलकाता (Kolkata) को इसका नया पुलिस कमिश्नर भी मिला है. सोमेन मित्रा (Soumen Mitra) को कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) की कमान देते हुए उन्हें बतौर पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. सौमेन मित्रा, अनुज शर्मा की जगह लेंगे. इसी बदलाव के तहत राजधानी के पूर्व पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा (Anuj Sharma) को एडीजी सीआईडी का प्रभार दिया गया है. 

  1. पश्चिम बंगाल के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल
  2. सोमेन मित्रा अब कोलकाता पुलिस के नए कमिश्नर
  3. अनुज शर्मा को अब मिला ADG CID का प्रभार 

इन अधिकारियों के भी तबादले

इसके अलावा जावेद शमीम को नया एडीजी-लॉ एंड ऑर्डर का पद दिया गया है. वहीं अजय नंदा को बैरकपुर कमिश्नरेट का नया सीपी बनया जा सकता है. इसी तरह आईपीएस अधिकारी मनोज वर्मा और वी सलमान का नाम भी चर्चा में है. 

ये भी पढ़ें- JP Nadda का ममता बनर्जी से सवाल, 'जय श्रीराम के नारे से क्यों आता है इतना गुस्सा?'

नई बटालियन के गठन का ऐलान

गौरतलब है कि हाल ही में सूबे का बजट पेश करते हुए सीएम ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने कहा था कि नेताजी बटालियन के नाम से एक नई बटालियन कोलकाता पुलिस बल में बनाई जाएगी. यानी इस काम के लिए कोलकाता पुलिस में 10 करोड़ रुपये की लागत से नेताजी बटालियन का गठन होगा.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news