West Bengal Police: नए बदलाव के तहत सौमेन मित्रा (Soumen Mitra) को कोलकाता पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. वहीं राजधानी के पूर्व पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा (Anuj Sharma) को एडीजी सीआईडी का प्रभार दिया गया है.
Trending Photos
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के पहले पुलिस महकमे में फेरबदल हुआ है. इस फेरबदल के तहत राजधानी कोलकाता (Kolkata) को इसका नया पुलिस कमिश्नर भी मिला है. सोमेन मित्रा (Soumen Mitra) को कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) की कमान देते हुए उन्हें बतौर पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. सौमेन मित्रा, अनुज शर्मा की जगह लेंगे. इसी बदलाव के तहत राजधानी के पूर्व पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा (Anuj Sharma) को एडीजी सीआईडी का प्रभार दिया गया है.
इसके अलावा जावेद शमीम को नया एडीजी-लॉ एंड ऑर्डर का पद दिया गया है. वहीं अजय नंदा को बैरकपुर कमिश्नरेट का नया सीपी बनया जा सकता है. इसी तरह आईपीएस अधिकारी मनोज वर्मा और वी सलमान का नाम भी चर्चा में है.
ये भी पढ़ें- JP Nadda का ममता बनर्जी से सवाल, 'जय श्रीराम के नारे से क्यों आता है इतना गुस्सा?'
गौरतलब है कि हाल ही में सूबे का बजट पेश करते हुए सीएम ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने कहा था कि नेताजी बटालियन के नाम से एक नई बटालियन कोलकाता पुलिस बल में बनाई जाएगी. यानी इस काम के लिए कोलकाता पुलिस में 10 करोड़ रुपये की लागत से नेताजी बटालियन का गठन होगा.
LIVE TV