India Economy: 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए ब्रिटेन को पीछे करना सुखदायी, PM मोदी ने खास मौके पर कही ये बात
Advertisement
trendingNow11337622

India Economy: 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए ब्रिटेन को पीछे करना सुखदायी, PM मोदी ने खास मौके पर कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि लगभग 250 वर्षों तक जिसने हमपर शासन किया, हम उससे आगे निकल गए. यह आनंदित करने वाला है. भारत ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है.

India Economy: 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए ब्रिटेन को पीछे करना सुखदायी, PM मोदी ने खास मौके पर कही ये बात

India's Economy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि लगभग 250 वर्षों तक जिसने हमपर शासन किया, हम उससे आगे निकल गए. यह आनंदित करने वाला है. भारत ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. मोदी ने यह टिप्पणी राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों से बातचीत के दौरान की.

राष्ट्रीय शिक्षा नीति को मिली सराहना पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सही दिशा में उठाया गया कदम है. मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को इस तरह से आत्मसात करने की आवश्यकता पर बल दिया कि सरकारी दस्तावेज छात्रों के जीवन का आधार बने.

शिक्षकों की अहम भूमिका

उन्होंने कहा, नीति के निर्माण में शिक्षकों ने एक प्रमुख भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक नीति के कार्यान्वयन में शिक्षकों की एक महत्वपूर्ण भूमिका है. सभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनके जन्मदिन को पूरे देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है.

राष्ट्रपति भी रहीं शिक्षिका

उन्होंने शिक्षकों को यह भी याद दिलाया कि भारत के वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया जाना अधिक महत्वपूर्ण है, जो एक शिक्षिका रही हैं.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news