Kiren Rijiju  car accident: जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार शाम केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू की कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. हालांकि, इस हादसे में मंत्री को कोई चोट नहीं आई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारियों ने बताया कि ट्रक खराब हो गया था और मंत्री की कार रुकने से पहले इससे टकरा गई.



उन्होंने कहा कि दुर्घटना शाम करीब छह बजे मरूग इलाके में सीताराम पासी के पास तब हुई जब रीजीजू जम्मू और उधमपुर में दो कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद श्रीनगर जा रहे थे.


अधिकारियों ने बताया कि कारों में सवार सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचे और मंत्री को उनके वाहन से बाहर निकाला.


उन्होंने कहा कि रीजीजू बाद में श्रीनगर के लिए रवाना हो गए और शाम करीब सात बजे उन्होंने बनिहाल सुरंग को पार किया जो कश्मीर घाटी का प्रवेश द्वार है.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|


(एजेंसी इनपुट के साथ)