जम्मू में ग्रेनेड फेंकने वाले की उम्र 16 साल से कम, वारदात के लिए मिले थे 50 हजार रुपये
Advertisement
trendingNow1504755

जम्मू में ग्रेनेड फेंकने वाले की उम्र 16 साल से कम, वारदात के लिए मिले थे 50 हजार रुपये

इसी महीने की 12 तारीख को 16 साल के होने जा रहे इस किशोर को गुरुवार को बस स्टैंड पर ग्रेनेड फेंकने के बाद भागते समय पकड़ लिया गया था.

फाइल फोटो- DNA

जम्मूः जम्मू में एक बस स्टैंड पर कथित रूप से ग्रेनेड फेंकने वाले किशोर की आयु 16 वर्ष से कम है. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी . उसने पूछताछ कर्ताओं को बताया कि हिज्बुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी ने उसे ऐसा करने के लिये 50 हजार रुपये दिये थे. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. इससे यह संकेत मिलता है कि आतंकवादी समूहों ने जम्मू-कश्मीर में लोगों के बीच खौफ पैदा करने के लिये फिर से कम उम्र के लड़कों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है.

इसी महीने की 12 तारीख को 16 साल के होने जा रहे इस किशोर को गुरुवार को बस स्टैंड पर ग्रेनेड फेंकने के बाद भागते समय पकड़ लिया गया था. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 31 लोग घायल हैं. अधिकारियों ने कहा कि पूछताछ के दौरान किशोर ने पुलिस को बताया कि हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी ने उसे ग्रेनेड फेंकने के लिये 50 हजार रुपये दिये थे. 

अधिकारियों ने कहा कि उसके आधार कार्ड और स्कूल रिकॉर्ड समेत पहचान से जुड़े अन्य दस्तावेजों में उसकी जन्मतिथि 12 मार्च 2003 बताई गई है. जांचकर्ताओं के अनुसार, कुलगाम जिले के स्वघोषित हिज्बुल मुजाहिदीन प्रमुख फैयाज ने जम्मू में किसी भी भीड़भाड़ वाली जगह पर ग्रेनेड फेंकने का काम संगठन के भूमिगत कार्यकर्ता मुजम्मिल को दिया था.

मुजम्मिल ने इससे इनकार कर दिया. उसने ग्रेनेड फेंकने का काम "छोटू" (सांकेतिक नाम) को देने का निर्देश दिया. किशोर अपने तीन भाई-बहनों ने सबसे बड़ा है. वह नौवीं कक्षा में पढ़ता है तथा उसके पिता पेंटर हैं.

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news