Jammu Kashmir पुलिस ने आतंकवादियों के 2 मददगारों को किया गिरफ्तार, LET और TUM से है संबंध
Advertisement
trendingNow1848798

Jammu Kashmir पुलिस ने आतंकवादियों के 2 मददगारों को किया गिरफ्तार, LET और TUM से है संबंध

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है उनका संबंध लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) और तहरीक-उल-मुजाहिदीन (TUM) आतंकी संगठनों से है. ये दोनों ने कई बड़ी आतंकी वारदात में शामिल रहे हैं.

 

फाइल फोटो.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) और तहरीक-उल-मुजाहिदीन (TUM) आतंकी संगठनों के आतंकियों की मदद करने वाले 2 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि इन दोनों को मध्य कश्मीर के बडगाम जिले से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उनके पास से कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की गईं हैं. 

ग्रेनेड हमलों में थे शामिल
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) पुलिस द्वारा पकड़े गए आतंकियों के मददगारों की पहचान समीर अहमद इत्तू और उबैद अमीन मल्लाह के रूप में हुई है. ये दोनों कुलगाम जिले के रहने वाले हैं. उनके कब्जे से झंडे, बैनर और लेटर पैड समेत कई आपत्तिजनक चीजें बरामद की गई हैं. पुलिस ने कहा है कि प्रारंभिक जांच के दौरान यह सामने आया है कि ये लोग दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और कुलगाम जिलों में ग्रेनेड लगाने की घटनाओं में शामिल थे. वे अपने संचालकों के निर्देश पर मध्य और दक्षिणी कश्मीर की कई जगहों पर आतंकवादी संगठनों के पोस्टर, बैनर और झंडे भी बना रहे थे.

यह भी पढ़ें: Coronavirus: पेरू की विदेश मंत्री Elizabeth Astete ने दिया इस्तीफा, चोरी-छिपे लगवाई थी Corona Vaccine

बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे
पुलिस ने बताया, 'वे आतंकवादियों (Terrorist) और जमीनी स्तर पर काम करने वाले लोगों की भर्ती करने के लिए सक्रिय थे ताकि बडगाम में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया जा सके.' इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि समय पर कार्रवाई करके उन्होंने इलाके में बड़ी आतंकी घटनाओं को रोक दिया है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news