Trending Photos
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आने वाले कुछ समय में जेईई मेंस 2022 (JEE Main Exam 2022) परीक्षा आयोजित करेगी, जिसे चार सत्रों में कराया जाएगा. जेईई मेंस एग्जाम फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित किए जाने की उम्मीद है और जल्द ही जेईई मेन 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो जाएगा. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की ओर से जल्द ही परीक्षा की आधिकारिक तारीख की घोषणा की जाएगी. इससे पहले हम आपको जेईई मेन 2022 की एग्जाम डेट से लेकर एग्जाम पैटर्न की जुड़ी हर जानकारी दे रहे हैं.
India.com की रिपोर्ट के अनुसार, जेईई मेंस 2022 (JEE Main 2022) के लिए छात्रों को एनटीए जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट (jeemain.nta.nic.in) पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसको लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी की जाएगी. जेईई मेन 2022 फरवरी सत्र के लिए आवेदन फॉर्म इसी महीने जारी होने की संभावना है.
जेईई मेन 2022 के लिए उम्मीदवारों ने 2020, 2021 में क्लास 12 या समकक्ष किया होगा या 2022 में उपस्थित होना चाहिए. एनआईटी/आईआईटी/जीएफटीआई में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को 12वीं क्लास में 75 प्रतिशत अंक होना चाहिए. वहीं BArch/BPlanning में प्रवेश के लिए 50 प्रतिशत नंबर जरूरी है. बीई / बीटेक के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को भौतिकी, गणित और रसायन विज्ञान / जीव विज्ञान / जैव प्रौद्योगिकी / तकनीकी व्यावसायिक विषय के साथ 12वीं की परीक्षा पास करनी होगी. जबकि BArch के लिए कैंडिडेट्स को गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान के साथ परीक्षा पास करनी होगी. वहीं बीप्लान के उम्मीदवारों के लिए गणित जरूरी है.
पेपर-1: कंप्यूटर आधारित टेस्ट
पेपर-2:
Mathematics and Aptitude - Computer-based Test
Planning section (B.Plan) - Computer-based Test
Drawing test (B.Arch) - Pen and Paper-based Exam
- जेईई मेंस 2022 (JEE Mains) परीक्षा के आवेदन करने के लिए छात्रों को सबसे पहले जेईई एनटीए की ऑफिसियल वेबसाइट ((jeemain.nta.nic.in)) पर जाना होगा और निर्देशों को ध्यान से पढ़कर आगे बढ़ना होगा.
- पहले स्टेप में छात्रों को अपनी पर्सनल डिटेल जैसे की नाम, पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस, पात्रता की स्थिति (State of Eligibility) भरना होगा.
- इसके बाद छात्रों को अपना लॉग-इन पासवर्ड बनाना होगा और अपनी डिटेल सब्मिट करनी होगी.
- इस स्टेप के बाद छात्रों को एप्लीकेशन नंबर मिलेगा. इसके बाद एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड से फिर से लॉग-इन करना होगा और फिर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा.
- इसके बाद अगले स्टेप में छात्रों को अपनी स्कैन फोटो अपलोड करनी होगी और फी पेमेंट करनी होगी.
- इसके बाद छात्रों का कन्फर्मेशन पेज जनरेट हो जाएगा और स्टूडेंट इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
लाइव टीवी