JNU में Holi के दिन Girls Hostel के सामने से Seminude होकर निकाली गई परेड, मचा बवाल
Advertisement
trendingNow1876200

JNU में Holi के दिन Girls Hostel के सामने से Seminude होकर निकाली गई परेड, मचा बवाल

JNU Seminude Parade: गर्ल्स स्टूडेंट्स की शिकायत के मुताबिक, 29 मार्च को दोपहर में गर्ल्स हॉस्टल कैंपस में छात्रों के एक ग्रुप ने अर्धनग्न (Seminude) होकर परेड निकाली. इस मामले में जेएनयू छात्रसंघ ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है.

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (फाइल फोटो) | फोटो साभार: PTI

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) में गर्ल्स हॉस्टल के सामने से स्टूडेंट्स ने अर्धनग्न होकर परेड (Seminude Parade) निकाली. ये मामला अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

गर्ल्स स्टूडेंट्स ने परेड के खिलाफ की शिकायत

'हिंदुस्तान' में छपी रिपोर्ट के अनुसार, होली के दिन 29 मार्च को जेएनयू में ये परेड निकाली गई. गर्ल्स स्टूडेंट्स ने इस परेड की शिकायत यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) के खिलाफ लैंगिक संवेदीकरण कमेटी के सामने की. हालांकि लैंगिक संवेदीकरण कमेटी की जगह यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आईसीसी को मान्यता दी हुई है.

ये भी पढ़ें- भारतीय अर्थव्यवस्था की रॉकिंग परफॉरमेंस से विश्व बैंक खुश, रिपोर्ट में कही ये बात

होली के दिन अर्धनग्न होकर निकाली परेड

गर्ल्स स्टूडेंट्स की शिकायत के मुताबिक, 29 मार्च को दोपहर में गर्ल्स हॉस्टल कैंपस में छात्रों के एक ग्रुप ने अर्धनग्न (Seminude) होकर परेड निकाली.

छात्रसंघ ने JNU प्रशासन पर लगाए आरोप

गौरतलब है कि इस मामले में जेएनयू छात्रसंघ ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है. छात्रसंघ ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से अभी तक इस मामले में कोई भी बयान सामने नहीं आया है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news