JNUSU Result Updates: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन चुनाव में कांटे का मुकाबला देखा जा रहा है. कभी एबीवीपी आगे चल रही है. कभी लेफ्ट. कुछ देर पहले खबर आई थी कि छात्रसंघ चुनाव के अध्यक्ष पद पर एबीवीपी उम्मीदवार को जीत मिली है. लेकिन अभी भी मामला टक्कर का है.
Trending Photos
JNU Student Union Election Result: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्र संघ चुनाव में कांटे का मुकाबला देखा जा रहा है. कभी एबीवीपी आगे चल रही है तो कभी लेफ्ट. कुछ देर पहले खबर आई थी कि एबीवीपी ने अध्यक्ष, जनरल सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी पद पर जीत हासिल की है. जबकि उपाध्यक्ष पद पर लेफ्ट का उम्मीदवार जीता है. लेकिन बाजी एक बार फिर पलट गई है. मतगणना में अचानक लेफ्ट ने बढ़त बना ली है और वह तीन सीटों पर आगे चल रही है. जबकि जॉइंट सेक्रेटरी पद पर एबीवीपी के गोविंद दागी आगे चल रहे हैं.
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (JNUSU) चुनाव के वोटों की गिनती रविवार को हुई, जबकि वोट शुक्रवार को डाले गए थे. करीब 73 फीसदी छात्रों ने मतदान किया था. पिछले 12 साल में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में हुआ यह सबसे ज्यादा मतदान है. जेएनयू में चार साल के बाद मतदान हुआ है. जेएनयू स्टूडेंट यूनियन के चुनाव में 7,700 से ज्यादा वोटर्स ने वोट डाला है. जेएनयू में वोटिंग के लिए 17 पोलिंग बूथ बनाए गए थे. जेएनयूएसयू के केंद्रीय पैनल के लिए कुल 19 उम्मीदवार मैदान में थे, वहीं स्कूल काउंसिलर के लिए 42 लोग किस्मत आजमा रहे थे. JNUSU चुनाव रिजल्ट से जुड़ा हर अपडेट यहां जानिए.
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सटी स्टूडेंट यूनियन चुनाव परिणाम अपडेट्स
2,195 मतपत्रों की गिनती के बाद
अध्यक्ष
अभिजीत कुमार (आईएनडीपी)- 19
अफ़रोज़ आलम (सीआरजेडी)- 7
आराधना यादव (एससीएस)-102
विश्वजीत मिंजी (BAPSA)- 124
धनंजय (लेफ्ट)- 844
जुनैद रजा (एनएसयूआई)- 89
सार्थक नायक (दिशा)- 34
उमेश चंद्र अजमीरा (एबीवीपी)- 850
नोटा- 67
उपाध्यक्ष
अंकुर राय (आईएनडीपी)- 480
अविजीत घोष (लेफ्ट)- 756
दीपिका शर्मा (एबीवीपी)- 707
मोहम्मद अनस (BAPSA)- 214
नोटा - 75
जनरल सेक्रेटरी
अर्जुन आनंद (एबीवीपी)- 973
फरीन जैदी (एनएसयूआई)- 185
प्रियांशी आर्य (BAPSA, वाम समर्थित) - 882
नोटा-91
जॉइंट सेक्रेटरी
गोविंद दांगी (एबीवीपी)- 1026
मोहम्मद साजिद (लेफ्ट) - 802
रूपक कुमार सिंह (BAPSA)- 162
नोटा - 163
1,995 मतपत्रों की गिनती के बाद
अध्यक्ष
अभिजीत कुमार (आईएनडीपी)- 17
अफ़रोज़ आलम (सीआरजेडी)- 7
आराधना यादव (एससीएस)- 98
विश्वजीत मिंजी (BAPSA)- 90
धनंजय (बाएं)- 737
जुनैद रजा (एनएसयूआई)- 83
सार्थक नायक (दिशा)- 29
उमेश चंद्र अजमीरा (एबीवीपी)- 812
नोटा - 66
उपाध्यक्ष
अंकुर राय (आईएनडीपी)- 472
अविजीत घोष (बाएं)- 636
दीपिका शर्मा (एबीवीपी)- 661
मोहम्मद अनस (BAPSA)- 194
नोटा - 72
महासचिव
अर्जुन आनंद (एबीवीपी)- 917
फरीन जैदी (एनएसयूआई)- 181
प्रियांशी आर्य (BAPSA, वाम समर्थित) - 754
नोटा - 89
संयुक्त सचिव
गोविंद दांगी (एबीवीपी)- 966
मो साजिद (बाएं) - 705
रूपक कुमार सिंह (BAPSA)- 131
नोटा - 159
- प्रेसिडेंट पद के लिए अभिजीत कुमार (निर्दलीय)- 11, अफरोज आलम (CRJD)- 3, आराधना यादव (SCS)- 38, बिस्वजीत मिंजी (BAPSA)- 35, धनंजय (लेफ्ट)- 210, जुनैद राजा (NSUI)- 32, सार्थक नायक (DISHA)- 11, उमेश चंद्र अजमीरा (ABVP)- 393, नोटा- 24, खाली- 12, इनवैलिड- 8 वोट मिले.
ये भी पढ़ें- पोस्टर रिलीज के साथ ही विवादों से घिर गई फिल्म 'जेएनयू', आखिर क्या है वजह?
- वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए अभी तक की काउंटिंग में दीपिका शर्मा (ABVP)- 319, अश्वजीत घोष (लेफ्ट)- 177, अंकुर राय (निर्दलीय)- 201, मोहम्मद अनस (BAPSA)- 34, नोटा- 23, खाली- 14 और इनवैलिड- 10 वोट मिले.
- अभी तक जनरल सेक्रेटरी के लिए अर्जुन आनंद (ABVP)- 424, फरीन जैदी (NSUI)- 82, प्रियांशी आर्या (BAPSA)- 211, नोटा- 37, खाली- 17 और इनवैलिड- 7 वोट मिले.
- जॉइंट सेक्रेटरी के लिए वोटों की गिनती में अभी तक गोविंद डांगी (ABVP)- 450, मोहम्मद साजिद (लेफ्ट)- 189, रूपक सिंह (BAPSA)- 47, नोटा- 65, खाली- 22, इनवैलिड- 5 वोट मिले.
- जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन चुनाव में AISA, AISF, DSF, BAPSA, NSUI और ABVP संगठन हिस्सा ले रहे हैं. ये चुनाव जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, जनरल सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी के लिए हो रहे हैं.