Juhi Chawla की 5G टेक्नोलॉजी के खिलाफ याचिका को दिल्ली HC ने किया खारिज, लगाया 20 लाख का जुर्माना
Advertisement
trendingNow1913707

Juhi Chawla की 5G टेक्नोलॉजी के खिलाफ याचिका को दिल्ली HC ने किया खारिज, लगाया 20 लाख का जुर्माना

5G टेक्नोलॉजी के खिलाफ जूही चावला की ओर से दायर याचिका को दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है. इसके साथ ही अदालत ने एक्ट्रेस पर 20 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

Juhi Chawla की 5G टेक्नोलॉजी के खिलाफ याचिका को दिल्ली HC ने किया खारिज, लगाया 20 लाख का जुर्माना

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) की ओर से 5G तकनीक के खिलाफ याचिका को दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने खारिज कर दिया है. शुक्रवार को अपना फैसला सुनाते हुए अदालत ने एक्ट्रेस पर 20 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. साथ ही HC का लिंक शेयर करने पर भी फटकार लगाई है.

'पब्लिसिटी के लिए दायर की याचिका'

जस्टिस जेआर मिधा की पीठ ने कहा कि, 'पूरी याचिका लीगल एडवाइज पर आधारित थी, जिसमें कोई तथ्य नहीं रखे गए. याचिकाकर्ता ने पब्लिसिटी के लिए अदालत का कीमती वक्त बर्बाद किया. यह इसी बात से जाहिर होता है कि उन्होंने कोर्ट की कार्यवाही का वीडियो लिंक अपने फैंस के साथ शेयर किया. अदालत की कार्यवाही के दुरुपयोग के लिए जूही चावला पर जुर्माना लगाया गया.'

VIDEO

HC की सुनवाई के दौरान बजाया गया गाना

याचिका की सुनवाई के दौरान किसी ने गाना भी बजाया था, जिसे अदालत ने अपनी अवमानना माना है. इसी संबंध में कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिया है कि वो असली अपराधी का पता लगाए और उस पर जरूरी कार्रवाई शुरू करे. आपको बता दें कि ये हरकत उस वक्त हुई थी जब जूही ने ऑनलाइन कार्रवाई का लिंक अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था. हालांकि कोर्ट की फटकार के बाद कार्रवाई नए लिंक से शुरू की गई.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news