Trending Photos
नई दिल्ली: केरल (Kerala) में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं. इस कारण देश में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. केरल में कोरोना संक्रमण के फैलने के पीछे वजह एक बकरीद (Bakrid) के दौरान दी गई कोरोना प्रोटोकॉल की ढील भी मानी जा रही है. बीजेपी (BJP) ने प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर केरल की सरकार (Kerala Government) पर निशाना साधते हुए ईद (Eid al-Adha) में दी गई ढील को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है.
बीजेपी के कई नेता केरल में कोरोना महामारी के बढ़े मामलों और बिगड़ती स्थिति को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साध रहे हैं. बीजेपी नेताओं ने ट्वीट के जरिए भी अपनी नाराजगी जताई है.
50% of all India active cases are from Kerala . Feel sorry for the people of state for having such a callous administration . Credibility of MSM too under stress except for few who are discussing it . Rest all have their priorities elsewhere for obvious reasons . #WakeUpPinarayi
— B L Santhosh (@blsanthosh) July 28, 2021
BJP के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी ट्वीट कर इस मामले को लेकर नाराजगी जताई है.
50% of the COVID positive cases in the country comes from Kerala,thanks to the Eid relaxations.
But as expected the narrative would always be built around a Kumbh or a Kawar Yatra.
Hmmm …Kerala Model?— Sambit Patra (@sambitswaraj) July 28, 2021
केरल में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं. इससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. इसी तरह देश में कोरोना के नए मामलों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. देशभर में पिछले 24 घंटे को दौरान कोरोना वायरस से 43,654 लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं, 640 लोगों की मौत भी हुई है.
कोरोना के कुल नए मामलों में आधे से ज्यादा मरीज अकेले केरल से हैं. केरल में मंगलवार को कोरोना के 22,129 नए मामले सामने आए हैं, जो कि 29 मई के बाद एक दिन में मिले संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है.
LIVE TV