Rakesh Tikait Statement on Farmers Protest: राकेश टिकैत ने कहा, 'उन्होंने लंबी तैयारी कर रखी है. हमारा आंदोलन शांतिपूर्वक चल रहा है आगे भी जारी रहेगा. हमारे 11 किसान रोज भूख हड़ताल करेंगे.'
Trending Photos
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में जारी किसान आंदोलन (Kisan Andolan) को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा है कि किसानों की मांगे पूरी होने तक आंदोलन यूं ही जारी रहेगा. टिकैत ने कहा, 'उन्होंने लंबी तैयारी कर रखी है. हमारा आंदोलन शांतिपूर्वक चल रहा है आगे भी जारी रहेगा. हमारे 11 किसान रोज भूख हड़ताल करेंगे.'
इस बीच टिकैत लगातार ट्विटर पर भी एक्टिव हैं.
Kisan Diwas is celebrated on December 23, I would urge people to skip a meal on that day: Rakesh Tikait, Bharatiya Kisan Union. #FarmerProtest pic.twitter.com/iv5E1IcHyx
— ANI (@ANI) December 20, 2020
ये भी पढ़ें- Farmers Protest: आज से भूख हड़ताल करेंगे किसान, Mann ki Baat कार्यक्रम के दौरान बजाएंगे थाली
जिद पर अड़े टिकैत
राकेश टिकैत ने ये भी कहा है कि अगर सरकार की अगर चिट्ठी मिलेगी, तो हम जवाब देंगे. हम सरकार से चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन सरकार पहले ही कह रही है कि कानून वापसी नहीं होंगे. अगर सरकार अपनी जिद पर है, तो हम भी कह रहे हैं कि कानून वापस करें.
भूख हड़ताल का ऐलान
कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने आज (सोमवार) से भूख हड़ताल करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि सभी प्रदर्शन स्थलों पर 24 घंटे की भूख हड़ताल शुरू करने जा रहे हैं और हर प्रदर्शन स्थल पर 11-11 किसान रोजाना अनशन करेंगे. इसी के साथ उनके किसान संगठनों ने सभी लोगों से विशेष अनुरोध किया है. उन्होंने 23 दिसंबर को किसान दिवस के मौके पर एक समय का भोजन ना ग्रहण करने की अपील की है.
LIVE TV