Maharashtra में Coronavirus का कहर, पिछले 24 घंटे में 43,183 नए मामले सामने आए
Advertisement
trendingNow1876774

Maharashtra में Coronavirus का कहर, पिछले 24 घंटे में 43,183 नए मामले सामने आए

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना  (Coronavirus) के मामले खतरनाक ढंग से आगे बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 43 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.

नागपुर में कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनकर निकलते लोग (साभार पीटीआई)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में गुरुवार को कोरोना (Coronavirus) के 43,183 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28 लाख 56 हजार 163 हो गई है. 

  1. राज्य में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले
  2. 32,641 कोरोना मरीजों को मिली छुट्टी
  3. मुंबई में संक्रमण के 8646 नए मामले

राज्य में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक कोरोना (Coronavirus) महामारी की शुरुआत के बाद से राज्य में एक दिन में यह सबसे ज्यादा मामले आए हैं. अधिकारियों के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 249 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में कोरोना से अब तक कुल 54,898 लोग दम तोड़ चुके हैं.

32,641 कोरोना मरीजों को मिली छुट्टी

अफसरों का कहना है कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में 32,641 कोरोना (Coronavirus) मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिल गई है. इसके साथ ही राज्य में अब तक 24 लाख 33 हजार 368 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 3 लाख 66 हजार 533 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. महाराष्ट्र में इससे पहले 28 मार्च को कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 40,414 मामले सामने आए थे.

मुंबई में संक्रमण के 8646 नए मामले

वहीं मुंबई (Mumbai) में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 8646 नए मामले आए हैं. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने कहा कि महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए हैं. शहर में संक्रमितों की संख्या 4 लाख 23 हजार 360 हो गई है.

शहर में कोरोना से 18 लोगों की मौत

कोरोना संक्रमण से मुंबई में पिछले 24 घंटे में 18 मरीजों की मौत हो गई. मुंबई (Mumbai) में कोरोना से अब तक 11,704 लोगों की मौत हो चुकी है. शहर में इससे पहले 28 मार्च को कोरोना संक्रमण के 6,923 मामले सामने आए थे. 

ये भी पढ़ें- Delhi में Covid-19 का तांडव, अगले आदेश तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को किया बंद

महाराष्ट्र में अब तक 62 लाख का वैक्सीनेशन

महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार ने बताया कि कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए राज्य में अब तक 62 लाख 45 हजार 860 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. टीका लगवाने वालों में 10,00,918 स्वास्थ्यकर्मी थे, जिन्हें पहली डोज दी गई. वहीं 4 लाख 79 हजार 298 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई. इसी तरह फ्रंटलाइन वर्कर्स के 8,78,535 कर्मियों को पहली खुराक और 2,64,659 कर्मियों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news