कोरोना के बाद ब्रेन स्ट्रोक आना खतरनाक, तेजी से ले रहा लोगों की जान: स्टडी
Advertisement
trendingNow11018103

कोरोना के बाद ब्रेन स्ट्रोक आना खतरनाक, तेजी से ले रहा लोगों की जान: स्टडी

कोरोना (Coronavirus) से संक्रमित लोगों में ब्रेन स्ट्रोक (Brain Stroke) होने के बाद मौत का खतरा बढ़ा है. ऐसे में लोगों को अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव करने की जरूरत है. यह दावा एम्स की ताजा स्टडी में किया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: हाल में हुई एक स्टडी में सामने आया है कि कोरोना (Coronavirus) से संक्रमित होने के बाद ब्रेन स्ट्रोक (Brain Stroke) और उससे मौत होने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है. एम्स के आंकड़ों के मुताबिक ऐसे मरीज, जिन्हें कोविड संक्रमण के बाद ब्रेन स्ट्रोक हो गया था. उनमें ठीक होने की दर सिर्फ 34 फीसदी रह गई. दूसरी ओर जिन्हें कोरोना नहीं था लेकिन बाद में ब्रेन स्ट्रोक हो गया. उनके ठीक होने की दर 66 फीसदी तक पाई गई.  

  1. कोरोना के साथ ब्रेन स्ट्रोक खतरनाक
  2. ब्रेन स्ट्रोक से देश में मृत्यु दर बढ़ी
  3. देश में हर साल 18 लाख मामले

कोरोना के साथ ब्रेन स्ट्रोक खतरनाक

एम्स के न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर रोहित भाटिया के मुताबिक देश के 18 शहरों के अलग-अलग अस्पतालों के आंकड़े स्टडी किए गए. पड़ताल में पाया गया कि कोरोना (Coronavirus) महामारी ब्रेन स्ट्रोक (Brain Stroke) के मरीजों की ठीक होने की दर को कम कर देती है. स्टडी में कोरोना के शिकार ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों की रिकवरी दर 34 फीसदी पाई गई. वहीं बिना कोरोना वाले ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों में रिकवरी दर 66 फीसदी मिली.

ब्रेन स्ट्रोक से देश में मृत्यु दर बढ़ी

इस स्टडी में यह भी देखा गया कि कोरोना (Coronavirus) की वजह से स्ट्रोक के मरीजों की मृत्यु दर भी बढ़ी है. कोरोना संक्रमण से पहले ब्रेन स्ट्रोक (Brain Stroke) के मरीजों में मृत्यु दर 8 फीसदी थी. वहीं कोरोना महामारी आने के बाद यह दर बढ़ कर 11.9 फीसदी तक हो गई. डॉक्टर रोहित के मुताबिक स्ट्रोक के साथ कोरोना होने पर मरीज की स्थिति ज्यादा गंभीर हो जाती है.

देश में हर साल 18 लाख मामले

एम्स के ही एक और न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर एम वी पदमा ने भी ब्रेन स्ट्रोक (Brain Stroke) होने के कारण को बेहद चिंताजनक बताया. उन्होंने बताया कि भारत में हर साल 18 लाख ब्रेन स्ट्रोक के मामले सामने आते है. जिसमें से 25% मामले 40 साल से कम उम्र के लोगो के सामने आ रहे है. इसका कारण युवाओं में स्ट्रेस, स्मोकिंग और अल्कोहल का बढ़ता चलन है. ऐसे में यंगस्टर्स को अपने हेल्थ पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. 

देश-दुनिया में चल रही स्टडी

डॉक्टर पदमा ने यह भी बताया कि अभी इस पर स्टडीज चल रही है. देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों से भी आंकड़ों को जुटाया जा रहा है. इसलिए हम अभी फौरी तौर पर ऐसा नहीं कह सकते हैं कि कोरोना (Coronavirus) होने से स्ट्रोक आने के चांस बढ़ गए हैं. हालांकि कोरोना के साथ ब्रेन स्ट्रोक होने पर मरीजों की मौत के मामले जरूर बढ़ गए हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्लगी करना दिल पर पड़ सकता है भारी, जानिए कितना खतरनाक है 'ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम'

मौत की तीसरी बड़ी वजह स्ट्रोक

मेडिकल जर्नल लैंसेट ग्लोबल हेल्थ के एक अध्ययन के मुताबिक 2019 में ब्रेन स्ट्रोक से देश में 6.99 लाख लोगों की मौत हुई, जो देश में कुल मौतों का 7.4 प्रतिशत है. भारत में साल 2019 में हुई कुल मौतों में ब्रेन स्ट्रोक (Brain Stroke) तीसरी बड़ी वजह रहा. 

LIVE TV

Trending news