Anmol Bishnoi Detained: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के भाई अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) को अमेरिका के कैलिफोर्निया में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. खुफिया सूत्रों ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में अनमोल के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था. अनमोल के तार सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर फायरिंग और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड (Baba Siddique Murder Case) से जुड़े हैं. अनमोल पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की ओर से 2 मामले दर्ज हैं और उस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है. इसके अलावा अनमोल बिश्नोई पर 18 अन्य आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन है अनमोल बिश्नोई?


अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi), कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का छोटा भाई है. वह अपने भाई की तरह ही अपराध की दुनिया से जुड़ा हुआ है और कई गंभीर अपराधों में शामिल होने के आरोप में है. अनमोल बिश्नोई भारत से फर्जी पासपोर्ट पर भाग गया था और कई देशों में छिपता रहा. इस दौरान अनमोल लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहा, लेकिन ज्यादातर कनाडा और अमेरिका में रहा. लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल गुजरात की साबरमती जेल में बंद है और उसकी गैरमौजूदगी में बिश्नोई गैंग का सारा काम अनमोल ही संभालता था. अनमोल बिश्नोई कितना खतरनाक है, इस बात का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग को विदेश से ही चला रहा था.


किन बड़े मामलों में आ चुका है अनमोल का नाम?


सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी: 2023 में सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी के मामले में अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया था.


बाबा सिद्दीकी की हत्या: मुंबई के NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी अनमोल बिश्नोई का नाम जुड़ा था.


सिद्धू मूसेवाला की हत्या: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में भी अनमोल बिश्नोई पर आरोप लगे थे.


एनआईए की कार्रवाई: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ कई मामले दर्ज किए हैं और उसकी गिरफ्तारी के लिए 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.


क्यों खतरनाक है अनमोल बिश्नोई?


अंतरराष्ट्रीय अपराध सिंडिकेट: अनमोल बिश्नोई अंतरराष्ट्रीय अपराध सिंडिकेट से जुड़ा हुआ है और वह भारत में कई अपराधों को अंजाम देने के लिए इनका इस्तेमाल करता है. लॉरेंस के जेल जाने के बाद बिश्नोई गैंग का पूरा काम अनमोल ही संभालता था.


यूथ शूटर: अनमोल बिश्नोई के पास कई ट्रेंड और यूथ शूटर हैं जो उसके लिए काम करते हैं. अनमोल गैंग में शामिल करने के लिए ज्यादातर यूथ को ही टारगेट करता है और उनको पैसे के अलावा फेम का लालच देता है. एनआईए ने बताया था कि बिश्नोई गैंग में 700 से ज्यादा शूटर हैं, जिसमें 300 पंजाब से जुड़े हैं.


अत्याधुनिक हथियार: अनमोल बिश्नोई के पास अत्याधुनिक हथियार हैं, जिनका इस्तेमाल वह अपराधों में करता है. बिश्नोई गैंग के शूटर एके-47 जैसे आधुनिक हथियार का इस्तेमाल कर खौफ पैदा करते हैं. इसके अलावा विदेशों से मंगवाई पिस्टल भी इस्तेमाल करते हैं.


अनमोल जोधपुर जेल में काट चुका है सजा


अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) को साल 2021 में जोधपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हालांकि, कुछ समय तक जेल में रहने के बाद अनमोल को जमानत मिल गई और जमानत पर जेल से बाहर आने के साथ ही वह फरार हो गया. बताया जाता है कि इसके बाद वह फर्जी पासपोर्ट पर विदेश चला गया और इसके बाद से ही वह लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था.