LIVE: चुनाव के बीच कांग्रेस का बड़ा एक्शन, 16 बागी उम्मीदवारों को 6 साल के लिए दिखाया बाहर का रस्ता
Breaking News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी कर दिया है. पीएम मोदी आज झारखंड के दौरे पर हैं. यूपी उपचुनाव के लिए योगी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. देश दुनिया की तमाम खबरों के लिए चलते रहिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ...
नवीनतम अद्यतन
कांग्रेस का बड़ा एक्शन: 16 बाकियों को किया निष्कासित
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को बीच राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बागी उम्मीदवारों पर बड़ा एक्शन लिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने महाराष्ट्र में कांग्रेस से बगावत कर चुनावी मैदान में उतरे कुल 16 उम्मीदवारों को पार्टी से 6 साल के निलंबित कर दिया है.
बाबा सिद्दीकी के शूटर समेत 3 गिरफ्तार:
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस मुंबई से संबंधित शूटर शिवकुमार को एसटीएफ उत्तर प्रदेश व मुंबई क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्यवाही में आज यानी 10 नवंबर को नानपारा बहराइच से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त शिवकुमार नेपाल भागने की फिराक में था हालांकि सूजबूझ के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया. शिवकुमार को शरण देने व नेपाल भागने मे मदद करने के अपराध में अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव व अखिलेषेंद्र प्रताप सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है.
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: मुंबई क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी कामयाबी
यूपी एसटीएफ के साथ संयुक्त अभियान में मुंबई क्राइम ब्रांच की 6 अधिकारियों और 15 कर्मियों की एक टीम ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के शूटर शिव कुमार को उत्तर प्रदेश के दो अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया है. उन्हें मुंबई लाया जा रहा है.
मां प्रियंका गांधी के प्रचार में शामिल हुए बेटा-बेटी
वायनाड लोकसभा सीट पर चुनावी मैदान में प्रियंका गांधी पहली बार चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में वो वहां जमकर प्रचार कर रही हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया, जिसमें प्रियंका गांधी के बेटे और बेटी ने नाइकेटी में उनके चुनाव प्रचार में भाग लिया.
केरल सीएम को प्रियंका ने दिया जवाब
केरल: केरल के सीएम पिनाराई विजयन के बयान पर कांग्रेस नेता और वायनाड लोकसभा उपचुनाव से उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा,'उन्हें विकास जैसे वास्तविक मुद्दों पर बात करनी चाहिए. उन्होंने वायनाड के लिए क्या किया है, उन्हें इस बारे में बात करनी चाहिए. चुनाव उन मुद्दों पर लड़े जाने चाहिए जो लोगों को प्रभावित करते हैं जैसे कि मंहगाई, विकास, बेरोजगारी...हमें लोगों को विचलित नहीं करना चाहिए' बता दें कि केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने हाल ही में कहा था कि भारत में इस्लामी शासन लाने की इच्छा रखने वाले लोग प्रियंका गांधा का समर्थन कर रहे हैं.
किश्ताव में शहीद हुआ सूबेदार, 3 जवान जख्मी
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में जारी एनकाउंटर के बीच खबर आ रही है कि एक सूबेदार शहीद हो गया है. शहीद सूबेदार का नाम राकेश बताया जा रहा है. इसके अलावा 3 अन्य जवान घायल हो गए हैं. पिछले कई घंटों से किश्तवाड़ में आतंकवादियों और सुरक्षा कर्मियों के बीच एनकाउंटर जारी है. खबर है कि इलाके में 3-4 आतंकी छिपे हुए हैं.
रांची में पीएम का रोड शो:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में चुनावी रैलियां कर रहे हैं. एक के बाद एक रैलियां करने के बाद पीएम मोदी ने शाम को राजधानी रांची में एक भव्य रोड शो किया.
कांग्रेस का ‘शाही परिवार’ एकता को तोड़ने पर तुला हुआ है: पीएम मोदी
गुमला में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन पर खनिज, जंगल, रेत और कोयले जैसे राज्य के समृद्ध संसाधनों को लूटने का आरोप लगाया और दावा किया कि इससे ‘रोटी, माटी और बेटी' पर गंभीर खतरा पैदा हो गया. उन्होंने सत्तारूढ़ सरकार पर घुसपैठियों को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा,'कांग्रेस जानती है कि अगर अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग एक हो गए तो वे पार्टी के अस्तित्व के लिए खतरा पैदा कर देंगे. यही कारण है कि कांग्रेस का शाही परिवार उनकी एकता तोड़ने पर आमादा है, वे आरक्षण छीनना चाहते हैं.'
गेरुआ कपड़े पहनते हैं तो राजनीति से बाहर निकलें: खड़गे
'संविधान बचाओ सम्मेलन' में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा,'कई नेता साधुओं के वेश में रहते हैं और अब राजनेता बन गए हैं. कुछ तो मुख्यमंत्री भी बन गए हैं. वे 'गेरुआ' कपड़े पहनते हैं और उनके सिर पर बाल नहीं हैं. मैं भाजपा से कहूंगा या तो सफेद कपड़े पहनें या अगर आप संन्यासी हैं या 'गेरुआ' कपड़े पहनते हैं तो राजनीति से बाहर निकलें. एक तरफ, आप 'गेरुआ' कपड़े पहनते हैं और दूसरी तरफ, आप कहते हैं 'बटोगे तो कटोगे'...वे लोगों के बीच नफरत फैला रहे हैं और उन्हें बांटने की कोशिश कर रहे हैं.'
कांग्रेस चाहती है लोग आपस में लड़ें: पीएम
गुमला में पीएम मोदी ने कहा, "बीजेपी एनडीए 'सबका साथ, सबका विकास' में विश्वास करती है. जेएमएम-कांग्रेस के इरादे अलग हैं. कांग्रेस जानती है कि आदिवासी, ओबीसी और दलित बहुल इलाकों में उसका सफाया इसलिए हुआ क्योंकि ये समुदाय एकजुट हो गए. यही कारण है कि कांग्रेस का राजपरिवार हमारे एससी, आदिवासी, एसटी और ओबीसी समुदायों की एकता पर हमला कर रहा है. वे उनका आरक्षण छीनना चाहते हैं. यहां सभी जातियों की आवाज में तभी ताकत होगी जब वे अनुसूचित जनजाति के रूप में एकजुट रहेंगे. कांग्रेस चाहती है कि वे सभी आंतरिक रूप से लड़ें और कमजोर हों.
आदिवासियों को बड़े पदों नहीं देख सकती कांग्रेस: पीएम मोदी
झारखंड के गुमला में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर आदिवासी विरोधी होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आज भाजपा की सरकारों में बड़ी तादाद में आदिवासी मंत्री हैं. देश के अनेक राज्यों में राज्यपाल मेरे आदिवासी भाई-बहन हैं. इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर कहा कि भाजपा-एनडीए ने ही द्रौपदी मुर्मू जी को देश की राष्ट्रपति बनाया है लेकिन कांग्रेस ने उन्हें ना जीतने देने की हर मुमकिन कोशिश की. कांग्रेस आदिवासियों को बड़े पदों पर नहीं देख सकती.
हां, हम सत्ता में आना चाहता हैं: पवन खेड़ा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से महाराष्ट्र चुनाव के लिए एमवीए के घोषणापत्र की आलोचना करने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "क्या आप (भाजपा) हिमालय में सेवानिवृत्त होने की योजनाएं लाते हैं? हां, अगर हम राजनीति में हैं तो हमारा लक्ष्य सत्ता में आना है. हम सत्ता में क्यों आना चाहते हैं? अडानी को एयरपोर्ट देने के लिए नहीं. हम यहां की महिलाओं को 3000 रुपये प्रति माह देना चाहते हैं. हम बेरोजगार युवाओं को 4000 रुपये प्रति माह देना चाहते हैं. हम यहां के किसानों को राहत देना चाहते हैं. क्या यह गलत है?"
पोलो के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी हरिंदर सिंह सोढ़ी को निधन:
भारत के अग्रणी पूर्व पोलो खिलाड़ी और अर्जुन पुरस्कार विजेता हरिंदर सिंह सोढ़ी का निधन हो गया है. वह 86 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं. पोलो जगत में 'बिली' सोढ़ी के नाम से मशहूर हरिंदर का शनिवार देर रात निधन हो गया. सोढ़ी ने हनुत सिंह, सवाई मान सिंह (जयपुर के महाराजा) और बाद में उनके बेटे भवानी सिंह के साथ पोलो खेला. उनके छोटे भाई और प्रसिद्ध पोलो खिलाड़ी रविंदर सिंह सोढ़ी भी अर्जुन पुरस्कार विजेता हैं. हरिंदर 1980 के मास्को ओलंपिक के दौरान भारतीय घुड़सवारी टीम के मैनेजर थे.
Delhi mundaka murder: दिल्ली में हत्या
दिल्ली: बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके में शनिवार 9 नवंबर की शाम एक 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मोटरसाइकिल पर आए हमलावरों ने करीब 6 गोलियां चलाईं. गोली मारने के बाद हमलावर भाग गए. मृतक की पहचान अमित के रूप में हुई है और वह डकैती के मामले में जेल में था. अमित के किसी गिरोह से जुड़े होने की आशंका है. दिल्ली पुलिस ने कहा, 'मामले की जांच जारी है.'
Kolkata News: कोलकाता न्यूज़
कोलकाता के सियालदह इलाके से बंदूक और गोलियों के साथ एक शख्स की गिरफ्तारी हुई है. कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने चलाया ऑपरेशन. ऑपरेशन के दौरान 5 बंदूक और 90 राउंड गोला-बारूद बरामद किए गए. गिरफ्तार हुए आरोपी का नाम मोहम्मद इस्माइल है. मोहम्मद इस्माइल राजा बाजार इलाके का रहनेवाला है. पुलिस को संदेह है कि इस्माइल गोला बारूद की तस्करी का काम करता है.
Keswan Kistwar Encounter: कश्मीर में एनकाउंटर
जे एंड के यानी जम्मू-कश्मीर के किस्तवार में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है. माना जा रहा है कि वहां 3 से 4 आतंकवादी हो सकते हैं. यह वही समूह है जिसने दो निर्दोष ग्रामीणों की हत्या कर दी थी.
Mateen Ahmed Joins AAP: मतीन अहमद ने AAP में शामिल
दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मतीन अहमद ने AAP ज्वाइन की. 5 बार के विधायक रहे हैं मतीन अहमद
Pakistan IMF NEWS: आईएमएफ पाकिस्तान की बाहरी वित्तपोषण जरूरतों का आकलन करेगा
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) अगले सप्ताह पाकिस्तान में प्रदर्शन समीक्षा के दौरान चालू वित्त वर्ष के लिए लगभग 2.5 अरब अमेरिकी डॉलर के बाहरी वित्तपोषण अंतर को भरने पर चर्चा करेगा. एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. सरकारी सूत्रों के अनुसार आईएमएफ इन चर्चाओं के दौरान पाकिस्तान की बाहरी वित्तपोषण आवश्यकताओं का आकलन करेगा. एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार के अनुसार आईएमएफ मिशन प्रमुख नाथन पोर्टर के नेतृत्व में बातचीत औपचारिक रूप से मंगलवार को शुरू होगी. इसमें पाकिस्तान के वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब के साथ एक उद्घाटन सत्र का आयोजन भी किया जाएगा. आईएमएफ मिशन का पाकिस्तान आना तय कार्यक्रम के अनुसार नहीं है, क्योंकि 1.1 अरब डॉलर की दूसरी किश्त जारी करने के लिए पहली औपचारिक समीक्षा मार्च 2025 में होनी है.
AMIT SHAH ON MAHARASHTRA CM: कौन बनेगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, अमित शाह ने कर दिया खुलासा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति पूर्ण बहुमत से सत्ता में लौटेगा और विधानसभा चुनाव के बाद गठबंधन के साझेदार मुख्यमंत्री पद पर फैसला लेंगे. राज्य में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का घोषणापत्र जारी करने के बाद यहां पत्रकारों से बातचीत में शाह ने विश्वास जताया कि महायुति चुनाव जीतेगा. शाह ने कहा कि महायुति गठबंधन के तीनों साझेदार- भाजपा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने अपने घोषणपत्र जारी किए हैं तथा चुनावों के बाद तीनों दलों के मंत्रियों की एक समिति गठित की जाएगी, जो घोषणापत्र में किए गए वादों को प्राथमिकता देने पर फैसला लेगी. भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘अभी एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री हैं. चुनाव के बाद गठबंधन के तीनों साझेदार मुख्यमंत्री पद पर फैसला लेंगे.’ उन्होंने कहा कि शिवसेना और राकांपा दो धड़ों में इसलिए बंटी क्योंकि उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे के बजाय अपने बेटे को तरजीह दी और शरद पवार ने अजित पवार के बजाय अपनी बेटी को तरजीह दी. शाह ने कहा, ‘ये दल अपने परिवार के सदस्यों को प्राथमिकता देते हैं और पार्टी बंट जाती है. वे बिना किसी बात के भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हैं.’उन्होंने कहा कि भाजपा परिवार आधारित राजनीति के खिलाफ है. शाह ने कांग्रेस के इन आरोपों को भी खारिज किया कि भाजपा आरक्षण को कमजोर करना चाहती है. गृह मंत्री ने कहा, ‘मोदी सरकार ने ही ओबीसी को आरक्षण दिया. बल्कि हमने आरक्षण मजबूत किया.’ उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संविधान की प्रति लहराने की सच्चाई का पर्दाफाश हो गया है क्योंकि उसमें खाली पृष्ठ हैं.
PM MODI JHARKHAND VISIT: पीएम मोदी का झारखंड दौरा
पीएम मोदी ने आज झारखंड में चुनावी रैलियों को संबोधित किया. अपने संबोधन की शुरुआत उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर को नमन करने के साथ की. मोदी ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने पहली बार भारत के संविधान के नाम पर शपथ ली, यह मोदी की बीआर आंबेडकर को श्रद्धांजलि है.' झारखंड के बोकारो में चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- 'अगर हम एकजुट रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे'
Barkatullah Vishwavidyalaya, Bhopal: बरकातुल्ला यूनिवर्सिटी में बवाल
प्रयागराज के कुंभ में मुस्लिमों की एंट्री बैन करने पर विवाद अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि भोपाल की एक यूनिवर्सिटी में बिना परमिशन मंदिर जाने की मनाही कर दी गई है. भोपाल की बरकातुल्ला यूनिवर्सिटी के होस्टल में रहने वाली हिंदू छात्राओं ने अपनी ही वॉर्डन पर आरोप लगाया है...औऱ आरोप ये अगर हॉस्टल में पहने वाली किसी भी लड़की को मंदिर जाना है तो पहले वार्डन से परमीशन लेनी होगी...और मंदिर के अलावा किसी धार्मिक आयोजन में जाना है तब लिखित परमिशन लेनी होगी. मंदिर जाने से पहले इजाजत लेने के इन आरोपों का पूरा सच क्या है. इस आदेश का मकसद हिंदू छात्राओं को मंदिर जाने से रोकना है सच्चाई कुछ और है. जी न्यूज ने इस विषय पर ग्राउंड से रिपोर्टिंग की है.
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मुंबई में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का ‘संकल्प पत्र’ जारी किया. इसके बाद महायुति सरकार में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'महाराष्ट्र के लिए भाजपा का चुनाव घोषणापत्र विकसित भारत के लिए विकसित महाराष्ट्र बनाने की रूपरेखा है.'
bjp sankalp patra election menifesto maharashtra
मुंबई में अमित शाह ने बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा, 'विपक्षी महा विकास आघाडी के वादे तुष्टीकरण को बढ़ावा देते हैं. भाजपा देश में धर्म आधारित आरक्षण की अनुमति नहीं देगी. कांग्रेस ने अपने शासन वाले राज्यों में चुनाव पूर्व वादों को पूरा नहीं किया, महा विकास आघाडी की कोई विश्वसनीयता नहीं है. क्या उद्धव ठाकरे राहुल गांधी से वीर सावरकर के बारे में दो अच्छे शब्द बोलने का अनुरोध कर सकते हैं. वहीं शरद पवार को महाराष्ट्र के लोगों को बताना चाहिए कि संप्रग सरकार में मंत्री रहते हुए उन्होंने लोगों के कल्याण के लिए क्या किया. भाजपा का संकल्प पत्र 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को दर्शाता है: '
Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी
अमित शाह ने मुंबई में बीजेपी का संकल्प पत्र जारी कर दिया है. इस पत्र में बीजेपी ने विकसित भारत के रोडमैप की बात कही है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम फडणवीस ने इसे महाराष्ट्र के विकास का पत्र बताते हुए कहा है कि महायुति की सरकार बनने पर 25 लोगों को नौकरी दी जाएगी.
BJP Maharahstra sankalp patra
महाराष्ट्र चुनाव के लिए आज बीजेपी जारी करेगी संकल्प पत्र. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के संकल्प पत्र में 15 बड़े ऐलान कर सकती है.
Maharashtra Elections: महाराष्ट्र चुनाव
'बंटेंगे तो कटेंगे' पर महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में असुद्दीन ओवैसी का RSS,BJP और पीएम मोदी पर बड़ा हमला...कहा - अंबेडकर जिंदा है तो गोडसे मुर्दा है...महाराष्ट्र चुनाव में वोट बांटने का लगाया आरोप..
UP By Election 2024 Live Updates: सीएम योगी आज पूर्वांचल में करेंगे ताबड़तोड़ तीन रैलियां
सीएम योगी रविवार दोपहर करीब 12 बजे अंबेडकरनगर के कटेहरी विधान सभा क्षेत्र पहुंचेंगे. यहां कटेहरी में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद मीरजापुर जाएंगे. वहां करीब दोपहर दो बजे मझवां विधान सभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. वो प्रयागराज की फूलपुर सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल के लिए भी वोट मांगेगे. योगी दोपहर करीब 3 बजे कोटवा स्थित तिलक इंटर कॉलेज मैदान पहुंचेंगे. यहां उनकी जनसभा होगी. योगी के साथ कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, दयाशंकर सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नन्दी और स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहेंगे.