Breaking News Updates: थाईलैंड फायरिंग में अब तक 35 की मौत, हमलावर ने खुद को भी मारी गोली
Advertisement
trendingNow11382125

Breaking News Updates: थाईलैंड फायरिंग में अब तक 35 की मौत, हमलावर ने खुद को भी मारी गोली

Live Updates and Breaking News of 6th October 2022: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

Breaking News Updates: थाईलैंड फायरिंग में अब तक 35 की मौत, हमलावर ने खुद को भी मारी गोली
LIVE Blog
06 October 2022
14:25 PM

थाईलैंड फायरिंग में अब तक 35 की मौत, हमलावर ने खुद को भी मारी गोली

थाईलैंड के पूर्वोत्तर प्रांत में अंधाधुंध फायरिंग में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि मरने वालों में 23 बच्चे और उनके दो टीचर भी शामिल हैं. थाईलैंड के ना क्लांग जिले में एक चाइल्ड केयर सेंटर के अंदर पूर्व पुलिस अधिकारी ने हमला किया था, जिसने बाद में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. हमलावर ने गोलीबारी में अपनी पत्नी और बच्चे को भी मौत के घाट उतार दिया.

13:32 PM

थाईलैंड के चाइल्ड डे केयर सेंटर में अंधाधुंध फायरिंग

थाईलैंड के ना क्लांग जिले में एक चाइल्ड केयर सेंटर के अंदर एक अज्ञात शख्स ने अंधाधुंध फायरिंग की है. शूटआउट में 31 लोगों की मौत हुई है, जिसमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं.

12:40 PM

उदित राज को नोटिस भेजेगी महिला आयोग

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर किए गए विवादित ट्वीट को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj) को नोटिस भेजेगी. महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि उदित राज का बयान आपत्तिजनक है. उन्हें अपने बयान को लेकर माफी मांगना चाहिए. महिला आयोग उदित राज को नोटिस भेजेगी.

12:31 PM

राष्ट्रपति पर उदित राज के बयान पर भड़की कांग्रेस

कांग्रेस नेता उदित राज द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर किए गए विवादित ट्वीट के खिलाफ अब कांग्रेस के भीतर से भी आवाज उठने लगी है. कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने उदित राज के बयान को बकवास बताते हुए कांग्रेस पार्टी से उदित राज पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

12:10 PM

छत्तीसगढ़ में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने साधुओं को पीटा

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में साधुओं की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है, जहां भीड़ ने बच्चा चोरी के शक में साधुओं को जमकर पीट दिया. जब पुलिस की टीम इस जगह पर साधुओं को बचाने के लिए पहुंची तो भीड़ ने उनपर भी हमला किया. भीड़ ने पुलिसवाले की वर्दी खींचकर उसे हटाने की कोशिश की.

11:01 AM

उदित राज के ट्वीट पर बीजेपी का पलटवार

उदित राज के ट्वीट पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'कांग्रेस नेता उदित राज द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए इस्तेमाल किए गए शब्द चिंताजनक और दुर्भाग्यपूर्ण हैं. यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है. कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने भी ऐसा किया. यह उनकी आदिवासी विरोधी मानसिकता को दर्शाता है.'

09:46 AM

द्रौपदी मुर्मू पर कांग्रेस नेता का विवादित ट्वीट

कांग्रेस नेता उदित राज ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर विवादित ट्वीट किया है और कहा है कि ऐसी राष्ट्रपति किसी देश को ना मिले. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'द्रौपदी मुर्मू जी जैसा राष्ट्रपति किसी देश को न मिले. चमचागिरी की भी हद्द है. कहती हैं 70% लोग गुजरात का नमक खाते हैं. खुद नमक खाकर जिंदगी जिएं तो पता लगेगा.'

08:31 AM

दो बसों की टक्कर में 9 की मौत और 38 घायल

केरल के पलक्कड़ में एक बस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 38 लोग घायल हो गए हैं. बस में एर्नाकुलम के एक स्कूल के बच्चे और टीचर सवार थे, तभी वह केएसआरटीसी के बस से टकरा गई. ये बच्चे स्कूल ट्रिप के लिए ऊटी जा रहे थे.

06:14 AM

उद्धव के बयान पर शिंदे का पलटवार

मुंबई में दशहरा रैली में उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे में जमकर वार-पलटवार हुए. उद्धव ठाकरे ने कहा कि कटप्पा को जनता माफ नहीं करेगी. इस पर एकनाथ शिंदे ने पलटवार करते हुए कहा कि हमने गद्दारी नहीं गदर किया.

06:08 AM

भारत जोड़ो यात्रा में पहली बार शामिल होंगी सोनिया गांधी

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) आज पहली बार भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodi Yatra) में शामिल होंगी. सोनिया गांधी कर्नाटक के पांडलपुरा में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ 3 किलोमीटर तक पैदल चलेंगी. इससे पहले उन्होंने कल (5 अक्टूबर) मैसूर में भीमनाकोली मंदिर के दर्शन किया था.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news