Dhankar Scold Derek O Brien: लोकसभा में सुरक्षा चूक के मुद्दे पर आज संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ. लोकसभा में स्पीकर ने जांच जारी रहने की बात कही, राजनाथ ने कहा कि पहले भी कागज फेंके गए थे फिर भी विपक्षी सांसद चर्चा की मांग पर अड़े रहे. राज्यसभा में चेयरमैन धनखड़ भी काफी गुस्से में दिखे. उन्होंने डेरेके ओ ब्रायन को सदन से बाहर कर दिया.
Trending Photos
Rajya Sabha Chaos: मैं डेरेक ओ ब्रायन का नाम ले रहा हूं, मिस्टर डेरेक ओ ब्रायन तुरंत सदन छोड़ दें... यह कहते हुए राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ आज गुस्से में अचानक खड़े हो गए. चेहरे पर गुस्सा लिए हाथों के इशारे से धनखड़ बोले, 'आप क्या कर रहे हो? मिस्टर डेरेक ओ ब्रायन आपने विशेषाधिकार का उल्लंघन किया है. मिस्टर डेरेक ओ ब्रायन तुरंत हाउस से बाहर चले जाएं.' इससे पहले आज 11 बजे जब राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे. कुछ विपक्षी सदस्य वेल में आ गए. धनखड़ ने काफी समझाने की कोशिश की. देखिए इन जिम्मेदार लोगों को, माननीय सदस्यों... कहते रहे लेकिन विपक्षी सदस्यों का शोरगुल बढ़ता गया. आखिर में उच्च सदन के चेयरमैन तिलामिला उठे. वह उंगली दिखाते हुए खड़े हो गए. विपक्षी सदस्य कल लोकसभा में सुरक्षा की चूक पर चर्चा करना चाह रहे थे. कुछ ही देर में TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन (Derek O Brien Suspend) को चेयरमैन ने इस सत्र की बची अवधि के लिए सस्पेंड कर दिया. उन पर राज्यसभा की कार्यवाही में बाधा पहुंचाने का गंभीर आरोप लगा है. चेयरमैन ने कहा कि वह वेल में आ गए और नारे लगाते रहे. उन्होंने चेयर का अपमान किया.
Rajya Sabha adopts motion for suspension of TMC MP Derek O' Brien for the remainder part of the winter session for "ignoble misconduct" pic.twitter.com/A3MVk0Top9
— ANI (@ANI) December 14, 2023
डेरेक ने ऐसा क्या किया
इससे पहले विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कुछ कहना चाहा तो चेयरमैन ने जवाब दिया कि क्या आप कल्पना कर सकते हैं संसद का सदस्य ऐसा कर रहा है, यह शर्मनाक है. हालांकि यह साफ नहीं हो सका कि चेयरमैन किस बात पर इतना गुस्सा हो गए थे. हां वेल में डेरेक भी चिल्लाते देखे गए. वह दोनों हाथों से इशारा करते हुए बोल रहे थे. चेयरमैन ने कहा कि मेरा सिर शर्म से झुक गया. कुछ होना (ऐक्शन) चाहिए. कुछ सदस्यों की आदत हो गई है. क्या आप इसे परमिट करेंगे? (धनखड़ का इशारा खरगे की तरफ था).
तुरंत चैंबर में बुलाया और...
आखिर में धनखड़ ने कहा कि मैंने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है और उन्होंने सदन की कार्यवाही स्थगित करते हुए फौरन (10 मिनट के भीतर) विपक्ष के नेता और फ्लोर लीडर को अपने चैंबर में बुला लिया. सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई. इसी तरह से आज लोकसभा में भी हंगामा होता रहा तो स्पीकर ने कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. विपक्ष के सदस्य लोकसभा में सुरक्षा चूक पर चर्चा की मांग कर रहे हैं.
सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि कल की घटना को लेकर सभी चिंतिंत हैं. सुरक्षा की जिम्मेदारी लोकसभा सचिवालय की है. हंगामा जारी रहा तो राजनाथ सिंह खड़े हो गए. उन्होंने कहा कि जांच के आदेश दिए जा चुके हैं. सभी सासंदों को सावधानी बरतने की ज़रूरत है. सभी पक्षों को पास को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पुरानी संसद में भी ऐसी घटनाएं होती रही हैं. कागज फेंके गए थे.
विपक्ष की मांग
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बाद में कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल पार्टियां दोनों सदनों में गृह मंत्री के विस्तृत बयान की मांग कर रही हैं, उसके बाद सुरक्षा में चूक के इस गंभीर मुद्दे पर चर्चा हो.