लोक सभा उपचुनाव: कांग्रेस का दांव, मंडी सीट से पूर्व सीएम की पत्नी को बनाया उम्मीदवार
Advertisement
trendingNow11000924

लोक सभा उपचुनाव: कांग्रेस का दांव, मंडी सीट से पूर्व सीएम की पत्नी को बनाया उम्मीदवार

कांग्रेस ने मंडी लोक सभा सीट से प्रतिभा वीरभद्र सिंह को टिकट देकर बड़ा दांव चला है. कुछ महीने पहले ही उनके पति और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का निधन हुआ था. 

लोक सभा उपचुनाव: कांग्रेस का दांव, मंडी सीट से पूर्व सीएम की पत्नी को बनाया उम्मीदवार

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोक सभा सीट के उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक, मध्य प्रदेश की खंडवा लोक सभा सीट के उपचुनाव के लिए राजनारायण सिंह पूर्णी (Rajnarayan Singh Purni) को टिकट दिया गया है.

RJD ने भी किया उम्मीदवारों का ऐलान

दरअसल, मंडी लोक सभा सीट से प्रतिभा वीरभद्र सिंह को टिकट दिया गया है. कुछ महीने पहले ही उनके पति और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का निधन हुआ था. खंडवा लोक सभा क्षेत्र से पूर्व विधायक राजनारायण सिंह को टिकट मिला है जो पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाते हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह यह उपचुनाव नहीं लड़ेंगे. बिहार में 2 विधान सभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, जबकि उसकी सहयोगी राजद (RJD) पहले ही इन दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. 

ये भी पढ़ें:- इन 3 राशि के जातक बुधवार को रहें सतर्क, जीवन में होने वाले हैं ये बड़े बदलाव

फतेहपुर सीट से भवानी सिंह को मिला टिकट

कांग्रेस ने कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार और तारापुर से राजेश कुमार मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है. इन उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि इन उपचुनावों में कांग्रेस और राजद का गठबंधन टूट गया है. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की राजगांव विधान सभा सीट से कल्पना वर्मा और जोबट से महेश पटेल को उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही, पार्टी ने हिमाचल प्रदेश की फतेहपुर विधान सभा सीट से भवानी सिंह पठानिया, अर्की से संजय अवस्थी और जुब्बल कोटखाई रोहित ठाकुर को उम्मीदवार घोषित किया है. कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश के बदवेल विधान सभा सीट से पीएम कमलाम्मा को टिकट दिया है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news