Om Birla: कोरोना में मां-बाप खो चुके बच्चों के लिए लोकसभा स्पीकर ने की फ्री कोचिंग की व्यवस्था, कहा कभी चिंता मत करना
Advertisement
trendingNow1989582

Om Birla: कोरोना में मां-बाप खो चुके बच्चों के लिए लोकसभा स्पीकर ने की फ्री कोचिंग की व्यवस्था, कहा कभी चिंता मत करना

Om Birla: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मई में उन बच्चों को फ्री में कोचिंग कराने का वादा किया था, जिन्होंने कोरोना के चलते माता-पिता को खो दिया था. उन्होंने अपने वादे को पूरा करते हुए करीब 150 से ज्यादा बच्चों को फ्री कोचिंग और हॉस्टल की सुविधा मुहैया कराई है.

बच्चों के साथ लोकसभा स्पीकर । फाइल फोटो

कोटा. कोरोना में कई बच्चों के माता-पिता को उनसे छीन लिया. ऐसे बच्चे जिनके माता पिता की कोरोना के चलते मौत हो गई, उनके सपने पूरे करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) सामने आए हैं. उन्होंने ऐसे बच्चों के लिए कोटा (Kota) में फ्री कोचिंग (Free Coaching) की व्यवस्था की है.

  1. कोटा के कोचिंग सेंटर में फ्री में पढ़ रहे हैं बच्चे
  2. लोकसभा स्पीकर ने किया अपना वादा पूरा
  3. कोचिंग के साथ रहना खाना भी है बिल्कुल फ्री

जानकारी के अनुसार ओम बिरला के इस मुहिम से कई बच्चे जुड़े हैं. देश भर से ऐसे तकरीबन डेढ़ सौ से ज्यादा बच्चे कोटा पहुंचे हैं, जिनको निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है. ओम बिरला ने बच्चों से किया हुआ अपना वादा निभाया है. बच्चों की पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था करके उन्होंने कोरोना से माता-पिता खो चुके बच्चों का भविष्य सुरक्षित किया है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में केजरीवाल का चुनावी वादा, 6 महीने में 1 लाख नौकरी; 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ता

fallback

कोटा में मिल रही है शिक्षा

स्पीकर बिरला के प्रयासों से कोटा में इन सभी बच्चों को इंजीनियरिंग और मेडिकल की फ्री कोचिंग मिल रही है. कोटा में इंजीनियरिंग और डॉक्टर्स की कोचिंग के कई बड़े इंस्टीट्यूट हैं, जहां देशभर से बच्चे तैयारी करने आते हैं.  इन महंगे कोचिंग सेंटरों में बिरला की मदद से अब बच्चे फ्री में पढ़ेंगे. कोटा के एलन इंस्टीट्यूट में 150 से ज्यादा बच्चे फ्री में कोचिंग ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कुछ ही मिनटों में 18 लाख हो गई इस लड्डू की कीमत, खरीदने वाले को मिलती है समृद्धि

 

हॉस्टल का भी इंतजाम

माता-पिता को खो चुके इन बच्चों के लिए बिरला अभिभावक बनकर सामने आए हैं. वे पेरेंट्स की तरह ही इन बच्चों से मिलने कोटा कैंप कार्यालय पहुंचे. बिरला ने इन बच्चों से बड़ी आत्मीयता के साथ मुलाकात की. इन सभी बच्चो की कोचिंग के अलावा रहने और खाने पीने का भी इंतजाम किया गया है. बच्चों को फ्री हॉस्टल मुहैया कराया गया है. बच्चों से मिलने कोटा पहुंचे स्पीकर बिरला ने कहा कि कोटा में बच्चों को सभी सुविधाएं मिलेंगी. बच्चों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चो कभी चिंता मत करना, हम हमेशा आपके साथ खड़े हैं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news