Trending Photos
नई दिल्ली: Chandra Grahan 2021: आज यानी कि 19 नवंबर को साल 2021 का आखिरी चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse 2021) लगेगा. वैज्ञानिकों के मुताबिक ग्रहण की अवधि करीब 6 घंटे होगी. इसे सदी का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण भी कहा जा रहा है. इस चंद्र ग्रहण की खास बात है कि इस तरह का चांद ग्रहण 580 साल बाद लगने जा रहा है. यह आंशिक चंद्र ग्रहण होगा, जो भारत के उत्तर-पूर्वी इलाकों में नजर आएगा. यह ग्रहण कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को लगने जा रहा है, जिसे कार्तिक पूर्णिमा भी कहते हैं. साथ ही इसी दिन कार्तिक मास समाप्त हो रहा है.
ग्रहण आज सुबह 11 बजकर 34 मिनट से शुरू होगा और 5 बजकर 33 मिनट तक जारी रहेगा. ग्रहण काल की कुल अवधि 5 घंटे 59 मिनट की होगी. इस चंद्र ग्रहण को नग्न आंखों से नहीं देखा जा सकता. अगर कोई इस ग्रहण को देखना चाहता है तो उसे खास तरह के उपकरणों की जरूरत पड़ेगी.
हालांकि अगर आप वर्चुअली यह चंद्र ग्रहण लाइव देखना चाहते हैं, तो आपको यूट्यूब पर कई ऐसे चैनल मिल जाएंगे जो इस चंद्र ग्रहण का लाइव प्रसारण करेंगे. चंद्र ग्रहण को आप livescience डॉट कॉम और timeanddate डॉट कॉम पर लाइव जाकर आसानी से देख पाएंगे.
- ग्रहण के दौरान आप भगवान का नाम लें और मंत्रों का जाप कर सकते हैं.
- ग्रहण शुरू होने से पहले खाने-पीने की चीजों में तुलसी के पत्ते डाल दें.
- इस दौरान भोजन पकाना या खाना-पीना वर्जित माना जाता है.
- ग्रहण के समय पूजा नहीं की जाती है. मंदिर के पट बंद कर दें.
- ऐसा कहा जाता है कि ग्रहण के दौरान सोना नहीं चाहिए.
- गर्भवती महिलाएं ग्रहण के समय घर से बाहर न निकलें.
- इस दौरान पेड़-पौधे छूने से बचना चाहिए.
- ग्रहण शुरू होने के बाद सिलना (जिस कार्य में किसी भी तरह से चुभोना पड़े) काटना आदि कार्य नहीं करने चाहिए.
- चंद्र ग्रहण के दौरान परिवार में या अन्य किसी से भी झगड़ा नहीं करना चाहिए.
ग्रहण के बाद करें ये काम
- ग्रहण के बाद घर की साफ-सफाई करें.
- पूरे घर में गंगा जल छिड़कें और नहाएं.
- ग्रहण के बाद दान पुण्य करना चाहिए.