Trending Photos
उज्जैन: उज्जैन में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत होने के बाद नकली शराब बेचने और बनाने के मामले में अब तक कुल 104 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. इन सभी को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पकड़ा गया है.
बता दें कि उज्जैन में जहरीली शराब से 11 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह ने सख्त जांच के आदेश दिए थे. जिसमें पुलिस ने बुधवार रात तक 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. साथ ही उज्जैन पुलिस की दो टीम राज्य के अलग-अलग शहरों में आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. जिसमें अब तक कुल 104 आरोपी पकड़े गए हैं.
इस मामले में खाराकुआं टीआई सहित चार अधिकारियों को अब तक सस्पेंड की भी किया जा चुका है. 11 मजदूरों की मौत होने के बाद गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा की अध्यक्षता में जांट टीम गठित की गई.
ये भी पढ़ें-सोशल मीडिया की Viral फोटो दे रही कोरोना मुक्ति का संकेत, जानें क्या है कारण
बता दें कि इस मामले में राजनीति के दिग्गजों ने कदम रखना शुरू कर दिया है.पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मामले की निंदा करते हुए अलग से जांट टीम का गठन किया है. कमलनाथ ने आरोप लगाया कि कानून व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो चुकी है. इसके साथ ही कमलनाथ ने पीड़ित परिवार से जाकर मुलाकात की.
Watch LIVE TV-