MP: इंदौर में 22 नए Corona केस की पुष्टि, 2 की मौत, भोपाल में भी आंकड़ा पहुंचा 83
Advertisement

MP: इंदौर में 22 नए Corona केस की पुष्टि, 2 की मौत, भोपाल में भी आंकड़ा पहुंचा 83

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोविड-19 का केंद्र बने इंदौर में आज 22 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. जबकि दो लोगों की मौत हो गई है.

फाइल फोटो

इंदौर : मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोविड-19 का केंद्र बने इंदौर में आज 22 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. जबकि दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं भोपाल में भी 9 और मरीज सामने आए हैं.

इंदौर में 22 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या 173 हो गई है. जबकि मृतकों का आंकड़ा बढ़कर कुल 15 मौत हो गया है. वहीं भोपाल में भी संक्रमित मरीजों की संख्या 83 पहुंच गई है.

आपको बता दें कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भोपाल के 22 नए इलाकों को कैंटोनमेंट घोषित किया गया है. इसके बाद भोपाल के कुल 63 इलाकों को कैंटोनमेंट घोषित किया जा चुका है. भोपाल के पांच इलाकों में 20 जमाती पॉजिटिव मिले हैं. इनके संपर्क में आने से करीब 2000 लोगों के और संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है. भोपाल के तीन थाना प्रभारियों समेत 271 पुलिसकर्मी अब अपने घर न जाकर होटल में ही रुक रहे हैं.

ये भी पढ़ें: MP: कोरोना ड्यूटी में तैनात महिला फार्मासिस्ट की मौत, 31 मार्च से अस्पताल में थी भर्ती

गौरतलब है कि इंदौर और भोपाल के बाद मुरैना में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों के मामले सामने आए हैं. मुरैना में 12, जबलपुर में 8, उज्जैन में 8, खरगोन में 4, बड़वानी में 3, ग्वालियर, शिवपुरी और छिंदवाड़ा में 2-2, बैतूल, विदिशा में 1-1 मामला सामने आया है. इनमें से एक मरीज उत्तर प्रदेश का है.

WATCH LIVE TV: 

Trending news