2240 पॉजिटिव मरीजों के साथ प्रदेश का कुल आंकड़ा 83619 हो गया है. 1651 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया.
Trending Photos
भोपालः अनलॉक-4 लागू होते ही मध्य प्रदेश में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश भर में 2240 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 30 लोगों ने दम तोड़ा है. इंदौर में सबसे ज्यादा 326 तो राजधानी भोपाल में 235 पॉजिटिव केस मिले. प्रदेश में 23431 कोरोना जांच हुई, जिनमें 9.5 प्रतिशत की दर से पॉजिटिव प्रकरण दर्ज हुए.
83619 के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, 64627 रिकवर
2240 पॉजिटिव मरीजों के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 83619 हो गया है. 1651 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है, इसके साथ ही प्रदेश में 64627 मरीज स्वस्थ हो कर घर लौट चुके हैं. प्रदेश में एक्टिव कोरोना मरीजों का आंकड़ा 18992 हैं, शुक्रवार को 30 मौतों के बाद प्रदेश में कुल 1691 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.
चार जिलों में मिले 100 से ज्यादा केस
आंकड़ों के मुताबिक, ग्वालियर में 188 और जबलपुर में 170 केस मिले हैं. इसके अलावा नरसिंहपुर में 66 खरगोन में 63, शिवपुरी में 57 सागर में 54, उज्जैन में 51 और दमोह में 50 मरीजों की पुष्टि हुई है. इंदौर मे आज कोरोना से 6 मौतें हुई, भोपाल में 4, ग्वालियर 5, जबलपुर,सागर,विदिशा,शहडोल,हरदा में 2-2 मौतें दर्ज की गई.
WATCH LIVE TV: