छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, एक दिन में 249 नए मामले दर्ज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh717734

छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, एक दिन में 249 नए मामले दर्ज

पिछले 24 घंटे में राज्य में 249 नए मामले सामने आए है. जबकि 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 116 लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं. नए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक कुल 7087 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. वहीं 39 लोगों की मौत हो चुकी है. इस वक्त राज्य में कोरोना के टोटल 2365 एक्टिव केस हैं.

सांकेतिक तस्वीर

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ दिन प्रतिदिन ऊपर जा रहा है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 249 नए मामले सामने आए है. जबकि 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 116 लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं.

बता दें कि कोरोना के नए मरीजों में 123 मरीज रायपुर से हैं. नए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक कुल 7087 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. वहीं 39 लोगों की मौत हो चुकी है. इस वक्त राज्य में कोरोना के टोटल 2365 एक्टिव केस हैं.

ये भी पढ़ें-उज्जैन: कुख्यात बदमाश ओम जाटल के मकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

आपको बता दें कि 24 जुलाई को भी राज्य में 338 नए मामले दर्ज किए गए थे. जो अब तक सर्वाधिक रिकॉर्ड माना जा रहा है. राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए अस्पतालों में अब नए मरीजों के लिए जगह नहीं बची है. जिसके लिए इंडोर स्टेडियम को कोविड सेंटर में तब्दील किया जा रहा है. 

Watch LIVE TV-

Trending news