इंदौर HC में फूटा कोरोना बम, 50 से ज्यादा वकील-कर्मचारी मिले पॉजिटिव
Advertisement

इंदौर HC में फूटा कोरोना बम, 50 से ज्यादा वकील-कर्मचारी मिले पॉजिटिव

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में कोरोना बम फूटा है. यहां कुल 50 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. शुक्रवार यानी आज 35 नए मरीजों की पुष्टि हुई है.

हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ

इंदौर: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में कोरोना बम फूटा है. यहां कुल 50 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. शुक्रवार यानी आज 35 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. सीएमएचओ प्रवीण जड़िया ने नए मामले मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के कई कर्मचारी और वकील कोरोना की चपेट में आए हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें: Video: उधारी के पैसे मांगने पर दबंगों ने युवक को लाठियों से पीटा, वीडियो वायरल

इंदौर खंडपीठ में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होने के बाद बार एसोसिएशन ने मुख्य न्यायाधीश से एक हफ्ते तक कोर्ट की कार्यवाही स्थगित करने की मांग की है. इंदौर  में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, शहर अनलॉक होने के बाद तो संक्रमण और तेजी से फैलता दिखाई दे रहा है. इससे पहले इंदौर खंडपीठ में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को होम क्वारेंटाइन किया गया था.

इंदौर में कोरोना का कहर
इंदौर में कोरोना कहर बरपा रहा है. बीते दिन 552 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 39,966 हो गई है. अब तक जिले में 746 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि जिले भर में अब तक 35,324 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 3896 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

ये भी पढ़ें: दोनों दोस्त कर रहे थे मजाक, फिर अचानक ऐसा हुआ कि एक ने दूसरे की हत्या कर दी

ये भी पढ़ें: रतलाम: ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस को मिले कई अहम सुराग, CCTV में भागते दिखे दो लोग, किराएदार का स्कूटर भी ले गए साथ

ये भी पढ़ें: Video: सुफरफास्ट अंदाज में देखिए देश-दुनिया की 30 बड़ी खबरें

WATCH LIVE TV

Trending news