शिकारियों का गिरोह सक्रिय, जहरीला दाना डालकर मार डाले मोर, 4 दिन में ही 40 की मौत
Advertisement

शिकारियों का गिरोह सक्रिय, जहरीला दाना डालकर मार डाले मोर, 4 दिन में ही 40 की मौत

वन विभाग द्वारा मृत मोरों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है. 

शिकारियों का गिरोह सक्रिय, जहरीला दाना डालकर मार डाले मोर, 4 दिन में ही 40 की मौत

मुरैनाः जिले में जहरीला दाना डालकर राष्ट्रीय पक्षी मोर को मारने का मामला सामने आया है. बता दें कि इसके पीछे शिकारियों का हाथ माना जा रहा है. बीते 4 दिनों में जिले में 40 मोर मृत मिले हैं. वन विभाग द्वारा मृत मोरों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है. 

बता दें कि राष्ट्रीय पक्षियों की मौत की यह घटना मुरैना जिले के थाना रिठोरा क्षेत्र की है. जहां के दौलसा व उसके आसपास के गांवों में बड़ी संख्या में मोर मृत मिले हैं. रविवार को ही जिले में 30 मोर मृत मिले हैं. वहीं बीते 4 दिनों में कुल 40 मोर मृत मिले हैं. वन विभाग ने मौके से चावल और गेहूं के दाने के सैंपल जांच के लिए इकट्ठा किए हैं. घटना को देखते हुए साफ है कि इलाके में मोरों का शिकार करने वाला गिरोह सक्रिय है. 

बता दें कि मोर के पंख के लिए उसका शिकार किया जाता है. बड़ी संख्या में मोर का शिकार किए जाने के कारण ही इनकी संख्या घटकर आधी रह गई है. इसके अलावा जंगलों की कटाई और बढ़ते रिहायशीकरण के चलते भी मोरों के रहने की जगह सिमटती जा रही है. इस वजह से भी इनकी संख्या घट रही है. 

  

Trending news