धार में इंसानियत शर्मसार, नदी किनारे मिली 5 माह की बच्ची की लाश
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh750458

धार में इंसानियत शर्मसार, नदी किनारे मिली 5 माह की बच्ची की लाश

मासूम बच्ची का मुंह चट्टान पर पड़ा था, तो एक हाथ नदी के बहते पानी में डूबा हुआ था. बच्ची की सांसे थम चुकी थी, आंखे बंद थी और मासूम के होंठों पर मछलियों के काटने के निशान बन गए थे. 

धार में इंसानियत शर्मसार, नदी किनारे मिली 5 माह की बच्ची की लाश

कमल सोलंकी/ धारः मध्य प्रदेश के धार जिले में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले के सिरसोदिया गांव के पास नदी में 5 माह की मासूम बच्ची की लाश मिली है. रिपोर्ट्स से पता चला है कि बच्ची को राऊ-खलगाट हाइवे पर बने पुल से नीचे फेंक दिया गया था. लेकिन बच्ची का शव पुल से कुछ 70 फीट की दूरी पर चट्टान से टकराकर रुक गया. वहां खड़े लोगों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है. 

MP: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की शराब कारोबारियों की लाइसेंस फीस कम करने की याचिका

शव पर मिले मछलियों के काटने के निशान
कारम नदी पर मौजूद लोगों ने जब मासूम को देखा तो वो सहम गए, क्योंकि बच्ची की हालत बेहद ही दयनीय थी. लोगों ने बताया कि जब उन्होंने देखा तो मासूम बच्ची का मुंह चट्टान पर पड़ा था, तो एक हाथ नदी के बहते पानी में डूबा हुआ था. बच्ची की सांसे थम चुकी थी, आंखे बंद थी और मासूम के होंठों पर मछलियों के काटने के निशान बन गए थे. 

मध्य प्रदेश में प्रॉपर्टी खरीदना हुआ सस्ता, अब 2 प्रतिशत कम लगेगी स्टांप ड्यूटी

नजर से बचाने के लिए लगा था काला टीका
मौजूद लोगों ने बताया कि मासूम को नजर न लगे, इसलिए उसके माथे पर काजल लगाया गया था. हालांकि मासूम को मरने के लिए क्यों फेंका गया? मासूम किसका है. इन सब का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस मामलें में जांच कर रही है. 

WATCH LIVE TV

Trending news