छत्तीसगढ़: एंटी नक्सल ऑपरेशन में 7 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
Advertisement

छत्तीसगढ़: एंटी नक्सल ऑपरेशन में 7 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

वहीं, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में शनिवार को 6 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है.

फाइल फोटो

बस्तर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एंटी नक्सल ऑपरेशन में सात नक्सलियों को मार गिराया गया है. एंटी नक्सल ऑपरेशन के डीआईजी पी सुंदर राज ने बताया कि बस्तर जिले में तिरिया इलाके में छत्तीसगढ़ पुलिस की डीआरजी और एसटीएफ ने 7 नक्सली मार गिराये हैं. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के पास से एक इंसास राइफल, 4 थ्री नॉट थ्री राइफल और अन्य गोला-बारूद बरामद किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में शनिवार को 6 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. इन सभी नक्सलियों पर साढ़े 32 लाख का इनाम था. 

दरअसल, नक्सली शहीद सप्ताह के ठीक एक दिन पहले छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में पुलिस व नक्सलियों के मध्य हुई मुठभेड़ में 7 वर्दीधारी नक्सली मारे गए, जिनकी शिनाख्त की जा रही है. मौके से पुलिस ने शव समेत बंदूकें एवं भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्रियां बरामद की हैं. डीआईजी नक्सल ऑपरेशन सुंदरराज ने बताया कि मौके से 7 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. इनमें तीन महिला और चार पुरुष नक्सलियों के शव हैं, शिनाख्त की जा रही है. 

Trending news