CM बघेल ने जगदलपुर में किया ध्वजारोहण, परलकोट के नायक अमर शहीद गेंद सिंह और उनके साथियों को किया याद
Advertisement

CM बघेल ने जगदलपुर में किया ध्वजारोहण, परलकोट के नायक अमर शहीद गेंद सिंह और उनके साथियों को किया याद

संबोधन के दौरान सीएम बघेल ने कहा कि हमारे संविधान की सबसे बड़ी बात यह है कि हम भारत के लोगों ने इसको बनाया और इसके लिए स्वयं को आत्मसमर्पित किया है. 

ध्वजारोहण के बाद प्रदेशवासियों को संबोधित सीएम भूपेश बघेल

बस्तर: सीएम भूपेश बघेल इस समय बस्तर दौरे पर हैं. 72वें गणतंत्र दिवस पर उन्होंने जगदलपुर में ध्वजारोहण किया. इसके बाद उन्होंने प्रदेशवासियों को संबोधित किया. सीएम बघेल ने अपने संबोधन की शुरुआत बुजुर्ग जनों, माताओं, परलकोट के नायक अमर शहीद गेंद सिंह और उनके साथियों को याद करते हुए किया.

पंथी नर्तक डॉ. राधेश्याम बारले को मिलेगा पद्मश्री, CM बघेल ने दी बधाई, जानिए उनके बारे में

संबोधन के दौरान सीएम बघेल ने कहा कि हमारे संविधान की सबसे बड़ी बात यह है कि हम भारत के लोगों ने इसको बनाया और इसके लिए स्वयं को आत्मसमर्पित किया है. हमारा देश महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और संविधान निर्माताओं की आशाओं के अनुरूप सद्भाव और समरसता के रास्ते पर अडिग रहा है. 

 

CM शिवराज ने रीवा में किया ध्वजारोहण, राजधानी भोपाल में कुछ देर में निकाली जाएंगी झांकियां

वहीं, छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए सभी को अपना साझा योगदान देने की जरूरत है. 

इस मंदिर में 20 फरवरी को मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस, जानिए इसके पीछे का कारण

WATCH LIVE TV-

Trending news