हरीश दिवेकर/भोपाल: प्रदेश की शिवराज सरकार लाखों कर्मचारियों को होली से पहले बड़ा गिफ्ट देने की तैयारी कर रही है. खबर आ रही है कि सरकार 4 लाख कर्मचारियों को 7वें वेतनमान के एरियर का 75 प्रतिशत हिस्सा मार्च में दे सकती है. इसके लिए वित्त विभाग ने प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है. कुछ कागजी प्रक्रियाओं के बाद इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस इस्लामिक शासक ने अपने नाम पर रखा था होशंगाबाद का नाम, जानें पहले क्या था नर्मदापुरम् का नाम?


इससे पहले प्रदेश सरकार ने कोरोना संकट की वजह से अर्थव्यवस्था पर पड़े असर को देखते हुए सातवें वेतनमान के एरियर्स की अंतिम किस्त का भुगतान स्थगित कर दिया था. जिसका भुगतान मई 2020 में किया जाना था. मुख्यमंत्री ने एरियर्स की 25 फीसद राशि का भुगतान पिछले साल करा दिया था.


विभागीय अध‍िकारियों का कहना है कि बचे हुए एरियर का भुगतान तीन किस्तों में होना था. पहली दो किस्तें दी जा चुकी हैं. अब अंतिम किस्त के बकाया 75 फीसद का भुगतान करना है.


शिवपुरी नगर निगम की बड़ी लापरवाही, एक गलती के चलते नहीं लग पाई 100 लोगों को वैक्सीन!


वहीं, खबर यह भी है कि 2 मार्च को पेश होने वाले बजट में शिवराज सरकार कर्मचारियों के डीए 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है. अगर सरकार यह ऐलान करती है तो प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा. 


आयरन के लिए आप भी लोहे की कड़ाही में बनाते हैं खाना? न करें यह गलती, हो सकती है ये परेशानी


VIDEO: एक ही मंडप में दो दुल्हनों संग शादी, सात फेरे के बाद चंदू की हुईं हसीना और सुंदरी


WATCH LIVE TV