कोरोना हॉटस्पॉट इंदौर-उज्जैन में फैले संक्रमण को BJP ने CAA विरोध से जोड़ा, दिए ये तर्क
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh673273

कोरोना हॉटस्पॉट इंदौर-उज्जैन में फैले संक्रमण को BJP ने CAA विरोध से जोड़ा, दिए ये तर्क

भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल के मुताबिक इंदौर के माणिक बाग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में 70 दिनों तक चले धरने से कोरोना फैला. उन्हीं इलाकों में कोरोना फैला जहां से लोग आकर धरने में बैठे.

 

फाइल फोटो

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोराना का हॉटस्पॉट बन चुके इंदौर और उज्जैन के हालात को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ चुकी है. इंदौर पर ध्यान न देने और मुख्यमंत्री शिवराज पर इमेज चमकाने के कांग्रेस के आरोप पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार करते हुए बढ़ते संक्रमण को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में चले धरने से जोड़ दिया है.

कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि इंदौर में हालात चीन के वुहान शहर से भी ज्यादा खराब होते जा रहे हैं. लेकिन मुख्यमंत्री विज्ञापन में रोज दिखकर खुद को व्यस्त बताने की कोशिश कर रहें. जिस पर बीजेपी ने सामने आकर इंदौर और उज्जैन में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कुछ मुख्य कारण बताए हैं.

भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल के मुताबिक इंदौर के माणिक बाग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में 70 दिनों तक चले धरने से कोरोना फैला. उन्हीं इलाकों में कोरोना फैला जहां से लोग आकर धरने में बैठे.

जबकि, उज्जैन के बेगमगंज में चले लंबे धरने को भी बीजेपी ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण का जिम्मेदार बताया है. रजनीश अग्रवाल का कहना है कि मध्य प्रदेश में कोविड 19 से पहली मौत उन्हीं की हुई, जो CAA विरोध धरने में शामिल थीं. रजनीश अग्रवाल का दावा है कि उनके बेटे ने बताया कि 65 वर्षीय राबिया दो महीनों तक धरने में शामिल होने के अलावा कहीं और नहीं गईं.

भाजपा ने दिल्ली में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम से लौटे एक संगठन से जुड़े लोगों पर भी कोरोना फैलाने का आरोप लगाया है. साथ ही विदेश यात्राओं से लौटे लोगों को 2 हफ्ते के क्वारंटाइन और उनकी सख्ती से निगरानी न करने को भी कोरोना फैलने के लिए जिम्मेदार बताया.

उधर, इंदौर में कोरोना से बिगड़ते हालात पर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना के लिए सरकार संसाधन जुटाए. इंदौर में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या बड़ी चुनौती है. यहां ज्यादा से ज्यादा टेस्ट होना चाहिए. उन्होंने सीएम को सलाह देते हुए कहा कि इंदौर को हेड क्वार्टर बनाएं और स्थिति को गम्भीरता से लें.

Trending news